GATE 2023 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख नजदीक, अप्लाई की सोच रहे हैं तो पहले एलिजिबिलिटी और सिलेबस देखिए

गेट 2023 की परीक्षा अगले साल 4 फरवरी से शुरू होने वाली है. इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं तो पहले योग्यता और इसके सिलेबस को जानना जरूरी है. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
GATE 2023 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख नजदीक
नई दिल्ली:

GATE 2023: ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख नजदीक है. इस साल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT  Kanpur), कानपुर गेट 2023 के लिए आवेदन स्वीकार कर रहा है. GATE 2023 परीक्षा के लिए उम्मीदवार 7 अक्टूबर, 2022 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने अब तक गेट के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट-gate.iitk.ac.in पर जाएं और निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. बता दें कि उम्मीदवारों को गेट 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, श्रेणी प्रमाण पत्र और वैध फोटो पहचान जैसे कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना होगा. 

वहीं गेट 2023 ( GATE 2023) परीक्षा का आयोजन अगले साल फरवरी माह में किया जाना है. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. गेट परीक्षा 4 फरवरी, 5 फरवरी, 11 फरवरी और 12 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी. 

गेट के लिए योग्यता

मान्यता प्राप्ता संस्थान या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, विज्ञान, वाणिज्य, कला बैचलर डिग्री करने वाले उम्मीदवार गेट के लिए आवेदन कर सकते हैं. बैचलर डिग्री के अंतिम वर्ष के छात्र भी गेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

Advertisement

गेट का सिलेबस

गेट 2023 परीक्षा 29 पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी. गेट सिलेबस को दो भागों में बांटा गया है- जनरल एप्टीट्यूड और कोर डिसिप्लीन. गेट 2023 में जनरल एप्टीट्यूड को 15 प्रतिशत वेटेज और कोर डिसिप्लीन को 85 प्रतिशत वेटेज मिलेगा.

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : नफरती डिबेट को लेकर चैनलों को कब तक पड़ती रहेगी डांट

Featured Video Of The Day
President Droupadi Murmu ने संसद भवन में बिरसा मुंडा अर्पित की श्रद्धांजलि | Birsa Munda Jayanti