GATE 2023 एडमिट कार्ड पर बड़ी अपडेट, gate.iitk.ac.in पर इस तारीख को होंगे जारी

GATE 2023: गेट 2023 का एडमिट कार्ड आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जारी होगा. लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
GATE 2023 एडमिट कार्ड पर बड़ी अपडेट, gate.iitk.ac.in पर इस तारीख को होंगे जारी
नई दिल्ली:

GATE 2023 Admit Card: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट यानी गेट 2023 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT, Kanpur) कानपुर गेट 2023 एडमिट कार्ड 3 जनवरी को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. उम्मीदवार अपने गेट एडमिट कार्ड व हॉल टिकट 2023 (GATE Hall Ticket 2023 ) को gate.iitk.ac.in पर ऑनलाइन मोड में एक्सेस कर सकेंगे. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट में भाग लेने वाले उम्मीदवार एनरोलमेंट आईडी और पासवर्ड की मदद से गेट 2023 एडमिट कार्ड आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. 

ICSI CSEET Admit Card 2023: 7 जनवरी को होने वाली सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी

गेट 2023 परीक्षा (GATE 2023 exam) के लिए गेट हॉल टिकट 2023 का होना बेहद जरूरी है. किसी भी उम्मीदवार को गेट एडमिट कार्ड 2023 और वैध आईडी प्रूफ के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

UKPSC Exam Calendar 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया साल 2023 की भर्ती परीक्षा का कैलेंडर, राज्य में 32 परीक्षाएं होंगी

गेट परीक्षा का आयोजन हर साल देश के आईआईटी (IITs), एनआईटी (NITS), ट्रिपल आईआईटी (IIITs) और सीएफटीआईएस (CFTIs) में एमटेक और एमई और पीएचडी कोर्सों में प्रवेश के लिए किया जाता है. यह परीक्षा संयुक्त रूप से सात IIT और IISc बेंग्लोर द्वारा संचालित की जाती है. 

SSC GD Constable Admit Card 2022: एसएससी जीडी कांस्टेबल का एडमिट कार्ड आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइट से डाउनलोड करें

Advertisement

GATE 2023 Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें

1.गेट की आधिकारिक वेबसाइट - gate.iitk.ac.in पर जाएं.

2.होमपेज से गेट 2023 लॉगइन पर क्लिक करें.

3.लॉगिन क्रेडेंशियल यानी आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.

4.गेट एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

5.GATE 2023 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

6.गेट एडमिट कार्ड में उल्लिखित सभी विवरणों की जांच करें.

7.भविष्य के संदर्भ के लिए गेट हॉल टिकट 2023 डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
China Taiwan Controversy: क्या ताइवान पर ताक़त का इस्तेमाल कर उसे हथिया पाएगा चीन?
Topics mentioned in this article