GATE 2022: गेट आंसर-की 2022 पर आपत्ति उठाने का कल अंतिम दिन है. जो भी छात्र आंसर-की से संतुष्ट नहीं है वे निर्धारित समय सीमा में आईआईटी (IIT) खड़गपुर के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कल तक आपत्ति दर्ज करा सकता है. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 के लिए अनंतिम आंसर- की को आईआईटी खड़गपुर की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जारी किया गया है. आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज करने के लिए गेट ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम में जाकर लॉगइन करना होगा. प्रत्येक आपत्ति के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.
उम्मीदवारों के फीडबैक की समीक्षा करने के बाद आईआईटी खड़गपुर आधिकारिक वेबसाइट पर GATE 2022 परिणाम घोषित करेगा. गेट (GATE 2022) का परिणाम 17 मार्च 2022 को जारी किया जाएगा, वहीं उम्मीदवार स्कोरकार्ड 21 मार्च तक डाउनलोड कर सकेंगे.
GATE 2022 आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाएं
2.कॉन्टेस्ट आंसर-की टैब पर क्लिक करें
3. फिर 500 रुपये शुल्क का भुगतान करें.
4. प्रश्न नंबर दर्ज करें.
5. इसके बाद 500 शब्दों में आपत्ति का जस्टिफिकेशन दें और मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें.
बता दें कि कि केवल बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) में नेगेटिव मार्किंग होगी. संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्नों में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. बहुविकल्पीय प्रश्न एक अंक और दो अंक दोनों के लिए होता है. एक अंक वाले प्रश्न के प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक काटे जाएंगे और दो-चिह्न वाले प्रश्न के प्रत्येक गलत उत्तर के लिए दो-तिहाई अंक काटे जाएंगे. संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) के प्रश्न एक अंक और दो अंक दोनों के लिए होते हैं.
इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए भर्ती-सह-प्रवेश परीक्षा 5 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी. गेट 2022 (GATE 2022) आंसर-की परिणाम के लिए इस वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाएं.