GATE 2022: बिना लेट फीस के आज है आवेदन करने का आखिरी दिन, पढ़ें डिटेल्स

गेट 2022 पंजीकरण प्रक्रिया आज समाप्त हो रही है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट-gate.iitkgp.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, आवेदन विंडो 1 अक्टूबर तक लेट फीस के भुगतान के साथ खुली रहेगी.

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

GATE 2022 registration process: गेट 2022 पंजीकरण प्रक्रिया आज समाप्त हो रही है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट-gate.iitkgp.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, आवेदन विंडो 1 अक्टूबर तक लेट फीस के भुगतान के साथ खुली रहेगी.

सामान्य उम्मीदवारों के लिए GATE 2022 परीक्षा फीस 1500 रुपये है और लेट फीस के साथ यह 2,000 रुपये है और आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए नियमित अवधि में आवेदन फीस 750 रुपये है और लेट फीस के यह फीस 1,250 रुपये है.

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IIT खड़गपुर) 5, 6, 12 और 13 फरवरी, 2022 को GATE 2022 परीक्षाओं का आयोजन करेगा. परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) आधारित प्रश्न जैसे प्रश्न होंगे.  और बहुविकल्पीय प्रश्न (MSQ) या संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) शामिल होंगे.

GATE 2022: एडमिट कार्ड

IIT खड़गपुर परीक्षा से पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा.  छात्रों को अपने प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन  माध्यम से डाउनलोड  कर सकते हैं.  किसी भी छात्र को प्रवेश पत्र डाक या किसी अन्य माध्यम से नहीं भेजा जाएगा.

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly Elections: AIP और जमाते इस्लामी के समर्थन वाले निर्दलीय किसका खेल बिगाड़ेंगे?