GAT-B/BET 2021: आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरू, यहां चेक करें जरूरी डेट्स

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने GAT-B/BET 2021 के लिए 7 जुलाई, 2021 को पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट- बायोटेक्नोलॉजी (GAT-B) / बायोटेक्नोलॉजी एलिजिबिलिटी टेस्ट (BET) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 31 जुलाई, 2021 को समाप्त होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
GAT-B/BET 2021: आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरू, यहां चेक करें जरूरी डेट्स
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने GAT-B/BET 2021 के लिए 7 जुलाई, 2021 को पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट- बायोटेक्नोलॉजी (GAT-B) / बायोटेक्नोलॉजी एलिजिबिलिटी टेस्ट (BET) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 31 जुलाई, 2021 को समाप्त होगी. उम्मीदवार nta.ac.in की आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

उम्मीदवार केवल "ऑनलाइन" मोड के माध्यम से GAT-B/BET या दोनों -2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक सूचना के अनुसार किसी अन्य मोड में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा.  नीचे दी गई तालिका में महत्वपूर्ण तिथियों की जांच की जा सकती है.

GAT B की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और BET परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी और प्रश्न पत्र अंग्रेजी में होगा.

उम्मीदवार जो GAT B या BET के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 1200 रुपये का भुगतान करना होगा यदि सामान्य वर्ग से संबंधित हैं और 600 रुपये अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/PwD श्रेणी से संबंधित हैं और दोनों उम्मीदवारों के लिए 2400 रुपये का भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 1200 रुपये है.

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली में दस साल पुरानी गाड़ियों को हटाने की सरकारी पहल पर लोगों ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article