JEE, NEET और UPSC की फ्री कोचिंग, अब केंद्र सरकारी कराएगी, जानें किसे मिलेगा एडमिशन, क्या है क्राइटेरिया 

JEE, NEET Free Coaching: भारत में हर साल 20 से 30 लाख बच्चे जेईई और नीट की परीक्षा देते हैं. वहीं यूपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या भी कोई कम नहीं है. लेकिन इसके भी कहीं ज्यादा संख्या में कैंडिडेट्स इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थानों में एडमिशन लेते हैं. सभी कैंडिडेट्स के लिए कोचिंग संस्थानों की मोटी फीस देना आसान नहीं होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
JEE, NEET और UPSC की फ्री कोचिंग, अब केंद्र सरकारी कराएगी
नई दिल्ली:

Free Coaching for JEE Mains, NEET 2025 And UPSC: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेंस 2025 और नीट 2025 की तारीखें जारी कर दी है. नीट 2025 की परीक्षा 4 मई को होनी है, वहीं जेईई मेन 2025 (JEE Main 2025) का पहला सत्र हो चुका और दूसरा सत्र अप्रैल में शुरू होना है. फिलहाल नीट यूजी 2025 (NEET 2025) और जेईई मेंस 2025 सत्र 2 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है और यूपीएससी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. सीबीएसई बोर्ड (CBSE), सीआईएससीई (CISCE) या किसी भी दूसरे स्टेट बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12वीं बोर्ड परीक्षा पास कर चुके या करने वाले स्टूडेंट जेईई और नीट की परीक्षा में भाग ले सकते हैं. वहीं यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए बैचलर डिग्री का होना आवश्यक होता है. हर साल 20 से 30 लाख बच्चे नीट और जेईई की परीक्षा देते हैं. वहीं यूपीएससी सहित राज्य लोक सेवा आयोगों की परीक्षाओं के लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं. लेकिन इसके भी कहीं ज्यादा संख्या में उम्मीदवार हर साल नीट, जेईई  यूपीएससी और राज्य लोक सेवा आयोगों की परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग में एडमिशन लेते हैं. इन कोचिंग संस्थानों की मोटी फीस होती है, जिसे देना हर कैंडिडेट्स के लिए संभव नहीं होता है और मेधावी छात्र पिछड़ जाते हैं. इसे देखते हुए केंद्र सरकार यूपीएससी, जेईई, नीट और राज्य लोक सेवा आयोगों की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए कोचिंग  स्कीम (coaching scheme) को अपडेट किया है. इसके लिए पीएम केयर फंड का इस्तेमाल किया जाएगा.

Free Coaching: बिहार बोर्ड फ्री जेईई, नीट कोचिंग में एडमिशन के लिए आवेदन कल से, ये छात्र कर सकते हैं आवेदन

सभी जाति के उम्मीदवारों को मिलेगा लाभ

केंद्र सरकार इस कोचिंग स्कीम के जरिए देशभर के अनुसूचित जाति (एससी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के साथ-साथ पीएम-केयर्स योजना के तहत आने वाले विद्यार्थियों को जेईई मेंस, नीट, यूपीएससी और राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग देगी. इस कोचिंग का लाभ हर स्टूडेंट को मिलेगा और जाति के आधार पर किसी को बाहर नहीं किया जाएगा.

Advertisement

आय नियमों में मिलेगी छूट

केंद्र सरकार की छठी पंचवर्षीय योजना के दौरान शुरू की गई इस निशुल्क कोचिंग योजना में इसकी प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए पिछले कुछ वर्षों में कई संशोधन किए गए हैं. इसमें पीएम-केयर्स लाभार्थियों को लाभ देना और इस श्रेणी के छात्रों के लिए जाति और आय संबंधी नियम को हटा दिया गया है. इस योजना के तहत छात्रों को नीट, जेईई के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग मिलेगी.

Advertisement

JAC Board Paper Leak: जैक 10वीं साइंस का पेपर लीक, राज्य भर में कैंसिल हुई परीक्षा

जेईई और नीट की फ्री कोचिंग

सरकार की इस योजना के तहत इंजीनियरिंग की प्रतिष्ठित परीक्षा आईआईटी जेईई (IIT JEE), मेडिकल की प्रतिष्ठित परीक्षा (NEET), मैनेजमेंट की परीक्षा (CAT) और लॉ की परीक्षा यानी क्लैट (CLAT) के लिए तैयारी कराई जाएगी. यही नहीं केंद्र सरकार विदेश में पढ़ाई की इच्छा रखने वाले छात्रों को भी स्टैन्डर्डाइज़्ड परीक्षाओं के लिए कोचिंग की सुविधा मिलेगी.

Advertisement

सिविल सेवा के लिए कोचिंग

केंद्र सरकार के इस कोचिंग स्कीम के तहत उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोगों द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी. इसके साथ ही उम्मीदवारों को बैंकों, बीमा कंपनियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) से जुड़ी अधिकारी-ग्रेड भर्ती परीक्षाओं की भी तैयारी कराएगी जाएगी. 

Advertisement

MP सरकार का बड़ा ऐलान, 12वीं पास छात्रों को मिलेंगे 25 हजार रुपये, राज्य सरकार लैपटॉप के लिए दे रही पैसे

हर साल 3 हजार छात्रों का चयन

इस योजना के तहत सालाना कुल 3,500 छात्रों का चयन किया जाएगा. वहीं पीएम-केयर्स लाभार्थियों के मामले में, योजना के तहत प्रवेश पाने वाले छात्रों की संख्या पर कोई सीमा नहीं होगी. केंद्र सरकार के इस कोचिंग में प्रत्येक श्रेणी में कुल सीट में से 30 प्रतिशत सीट महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगी. 70 प्रतिशत सीट एससी छात्रों को जबकि 30 प्रतिशत सीट ओबीसी छात्रों के लिए आरक्षित होंगी. 

Topics mentioned in this article