UP board class 12 result 2021: DigiLocker पर आसानी से चेक करें 12वीं का रिजल्ट, फॉलो करें ये स्टेप्स

सीबीएसई बोर्ड के बाद अब यूपी बोर्ड भी 12 वीं कक्षा के बोर्ड का रिजल्ट घोषित करने वाला है. विद्यार्थी इस रिजल्ट को यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर तो देख ही सकते हैं. इसके अलावा डिजिलॉकर पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
UP board class 12 result 2021: DigiLocker पर आसानी से चेक करें 12वीं का रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड के बाद अब यूपी बोर्ड भी 12 वीं कक्षा के बोर्ड का रिजल्ट घोषित करने वाला है. आपको बता दें कि कोरोना की लहर को देखते हुए यूपी बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी थी. इसका रिजल्ट कुछ ही देर में घोषित होने वाला है. विद्यार्थी इस रिजल्ट को यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर तो देख ही सकते हैं. इसके अलावा डिजिलॉकर पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है.

ऐसे चेक करें डिजिलॉकर पर रिजल्ट

डिजिलॉकर पर रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र  इन स्टेप्स को फॉलो करें. और आसानी से अपना रिजल्ट पता कर सकते हैं.

·         सबसे पहले आपको डिजिलॉकर पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा. याद रखें अकाउंट बनाते समय अपना आधार कार्ड अपने पास जरूर रखें. आपको आधार नंबर फिल करना पड़ सकता है.

·         अगर पहले ही डिजिलॉकर पर अपना अकाउंट बना चुके हैं तो मोबाइल नंबर से लॉग इन कर सकते हैं. या फिर एक सिक्युरिटी पिन से भी आप डिजिलॉकर पर लॉग इन कर सकते हैं.

·         लॉग इन के बाद आपको क्लास का चुनाव करना होगा. इसके लिए आपको ऑप्शन मिलेगा यूपी स्टेट बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट. इस पर क्लिक करें

·         क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा. जिस पर आपको अपना रोल नंबर डालना होगा. एक ड्रॉप डाउन मेन्यू मिलेगा वहां से आप वो परीक्षा चुने जिसका परिणाम आप जानना चाहते हैं.

Advertisement

·         ये प्रक्रिया पूरी करते ही आपके सामने आपकी मार्कशीट खुल जाएगी. जिसमें आप रिजल्ट देख सकते हैं.

डिजिलॉकर क्या है?

डिजिलॉकर एक वेबसाइट है. जो upmsp.edu.in की तरह ही रिजल्ट बताने में मददगार है. इसके लिए आप digilocker.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं या फिर डिजिलॉकर एप डाउनलोड करके भी यूज कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center