JEE Main 2025 के लिए FAQs, एग्जाम पैटर्न के साथ सत्र 1 में अप्लाई नहीं करने पर क्या सत्र 2 के लिए ले सकते हैं भाग जैसे सवाल

JEE Main 2025 FAQs: अगर कोई स्टूडेंट जेईई मेन 2025 सत्र 1 के लिए आवेदन नहीं करता है तो वह जेईई मेन 2025 की सत्र 2 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है. जेईई मेन का दूसरा सत्र अप्रैल मेंआयोजित किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
JEE Main 2025 परीक्षा के लिए FAQs जारी, एग्जाम पैटर्न, प्रश्न संख्या के साथ सत्र 1 में अप्लाई नहीं करने पर सत्र 2 के लिए अप्लाई कर सकते हैं जैसे सवाल 
नई दिल्ली:

FAQs For JEE Main 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 परीक्षा में छात्रों की मदद के लिए एफएक्यू यानी अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs) का एक सेट जारी किया है, जो आधिकारिक वेबसाइट - https://jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं. बता दें कि जेईई मेन का आयोजन दो सत्र में किया जा रहा है. सत्र 1 की परीक्षा जनवरी में जबकि सत्र 2 की परीक्षा अप्रैल में संभावित है. जेईई मेन 2025 सत्र 1 की परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी. वहीं जेईई मेन 2025 सत्र 2 परीक्षा का आयोजन 1 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा. यहां अक्सर पूछे जाने (FAQs) वाले प्रमुख प्रश्नों और उनके उत्तरों की सूची दी गई है- 

FAQs For JEE Main 2025: डायरेक्ट लिंक

JEE Main 2025 की दूसरे परीक्षा तारीखों के टकराव की स्थिति में NTA क्या करेगा? जेईई मेन एग्जाम की डेट रीशेड्यूल होगी!

प्रश्न -परीक्षा शहरों का चयन?

उत्तर-परीक्षा शहरों का चयन पंजीकरण के दौरान दर्ज किए गए स्थायी और वर्तमान पते के आधार पर किया जाएगा. अन्य देशों के अभ्यर्थी भारत में या उसके आस-पास के किसी देश में से किसी एक शहर का चयन कर सकते हैं.

Advertisement

प्रश्न - क्या उम्मीदवार परीक्षा की तिथि और समय स्लॉट चुन सकते हैं?

उत्तर- नहीं, परीक्षा की तिथि और समय कंप्यूटर द्वारा यादृच्छिक रूप से निर्धारित किया जाता है. 

प्रश्न -यदि किसी अभ्यर्थी ने सत्र 1 के लिए आवेदन नहीं किया है, तो क्या वह सत्र 2 के लिए आवेदन कर सकता है?

Advertisement

हां, यदि कोई अभ्यर्थी जनवरी सत्र के लिए आवेदन पत्र भरने से चूक गया है, तो वह उस सत्र के लिए पोर्टल खुलने पर अप्रैल सत्र के लिए आवेदन पत्र भर सकता है.

Advertisement

JEE Main 2025 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नजदीक, आज ही अप्लाई करें

प्रश्न -क्या कोई भी JEE (मुख्य) 2025 के लिए जमा किए गए आवेदन को रद्द कर सकता है?

उत्तर-एक बार ऑनलाइन आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा हो जाने के बाद, इसे रद्द या वापस नहीं लिया जा सकता है.

प्रश्न -क्या रोल नंबर आवंटित होने के बाद उम्मीदवार परीक्षा केंद्र बदल सकता है?

उत्तर-आवंटित परीक्षा केंद्र का शहर किसी भी परिस्थिति में नहीं बदला जा सकता.

NVS Admission 2025: नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं, 11वीं में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि फिर बढ़ी

प्रश्न -क्या उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा के लिए पाँच या छह विषय चुनने की आवश्यकता है?

उत्तर-उम्मीदवारों को केवल पांच विषय चुनने की आवश्यकता है. JEE मेन 2025 के लिए अनिवार्य विषय फिजिक्स , केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Scam: LG ने ED को दी मुकदमा चलाने की मंजूरी, AAP और BJP ने क्या कहा?