EAMCET Result 2022: AP EAPCET इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए आसंर-की शाम 5 बजे और एग्रीकल्चर की डेट यहां देखें

EAMCET Result 2022: एपीएससीएचई द्वारा आयोजित एपी ईएएमसीईटी परीक्षा में दो लाख से अधिक बच्चों ने भाग लिया था. एपी ईएएमसीईटी आंसर-की (AP EAPCET Answer Key 2022) का लिंक आज, 12 जुलाई को शाम 5 बजे वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इसके बाद EAMCET Result 2022 को जारी किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
EAMCET Result 2022: AP EAPCET इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए आसंर-की शाम 5 बजे
नई दिल्ली:

EAMCET Result 2022: एपीएससीएचई द्वारा आयोजित एपी ईएएमसीईटी परीक्षा में दो लाख से अधिक बच्चों ने भाग लिया था. एपी ईएएमसीईटी आंसर-की (AP EAPCET Answer Key 2022) का लिंक आज, 12 जुलाई को वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. एपी ईएएमसीईटी इंजीनियरिंग आंसर-की आज और एग्रीकल्चर आंसर-की 13 जुलाई 2022 को वेबसाइट पर जारी होगा. वहीं एपी ईएएमसीईटी परिणाम 2022 मनाबादी के जुलाई में आने की उम्मीद हैं. आंसर-की, रिजल्ट की डेट और टाइम को ऑफिशियल वेबसाइट cets.apsche.ap.gov.in पर जारी किया जाएगा. फाइनल आंसर की के बाद ही EAMCET Result 2022 का रिजल्ट जारी किया जाएगा. 

आंध्र स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन, एएससीएचई ने एपी ईएएमसीईटी  आंसर-की 2022 की डेट को कॉन्फॉर्म किया है. आंसर-की शाम 5 बजे जारी किया जाएगा. एपी ईएएमसीईटी आंसर-की आज शाम तक जारी हो सकता है. इंजीनियरिंग परीक्षा दे चुके छात्र लॉगिन क्रेडिंशयल दर्ज कर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना एडमिट कार्ड तैयार रखें ताकि जैसे ही आंसर-की जारी हो वे अपने आंसर से इसका मिलान कर सकें. बता दें कि आंसर-की जारी होने के बाद छात्रों को आंसर-की पर आपत्ति उठाने का भी समय दिया जाएगा. इसके बाद जाकर EAMCET Result 2022 को जारी किया जाएगा. वहीं एग्रीकल्टर स्ट्रीम का आंसर-की 13 जुलाई 2022 को सुबह 9 बजे जारी किया जाएगा. 

कैसे डाउनलोड करें EAMCET Answer Key 2022

1.आधिकारिक वेबसाइट - sche.ap.gov.in/EAPCET पर जाएं

2.मास्टर प्रश्न पत्र और प्रारंभिक कुंजी (ई)' लिंक पर क्लिक करें

3. विषय के लिए उत्तर कुंजी का चयन करें

4.AP EAMCET 2022 उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी

5. अंत में पीडीएफ डाउनलोड करें और संभावित स्कोर की गणना के लिए प्रतिक्रियाओं के साथ इसका मिलान करें.


 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत