डीयू का अंतिम वर्ष के छात्रों को तोहफा, 'शताब्दी अवसर' के तहत दे सकेंगे फिर से एग्जाम

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने सोमवार को घोषणा की कि किसी कारण से अंतिम वर्ष (final year) में पढ़ाई छोड़ चुके छात्र एक बार के ‘शताब्दी अवसर’ के तहत पंजीकरण कराने के बाद परीक्षा में बैठ सकते हैं और अपनी डिग्री पूरी कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
डीयू का अंतिम वर्ष के छात्रों को तोहफा, 'शताब्दी अवसर' के तहत दे सकेंगे फिर से एग्जाम
नई दिल्ली:

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने सोमवार को घोषणा की कि किसी कारण से अंतिम वर्ष (final year) में पढ़ाई छोड़ चुके छात्र एक बार के ‘शताब्दी अवसर' के तहत पंजीकरण कराने के बाद परीक्षा में बैठ सकते हैं और अपनी डिग्री पूरी कर सकते हैं. डीयू ने एक मई से शुरू हुए साल भर चलने वाले अपने शताब्दी समारोह के मद्देनजर अंतिम वर्ष में पढ़ाई छोड़ चुके छात्रों को एक बार के लिए यह अवसर दिया है.

विश्वविद्यालय के परीक्षा डीन ने एक आधिकारिक आदेश में कहा, ‘‘स्नातक, स्नातकोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्र जिन्होंने नियमित पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया, गैर कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी), स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) और एक्सटर्नल सेल के छात्र पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकेंगे. पूर्व छात्र शताब्दी अवसर परीक्षा के लिए 14 जून, 2022 तक अपना पंजीकरण फॉर्म जमा कर सकते हैं.''

विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले संकायों, विभागों, कॉलेज और केंद्रों को 20 जून, 2022 तक ऐसे छात्रों द्वारा भरे गए पंजीकरण फॉर्म की पुष्टि और सत्यापन पूरा करने को कहा गया है. आदेश में कहा गया है, 'पूर्व छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय के ऑनलाइन छात्र पोर्टल लिंक का उपयोग करके भी अपना पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं. पंजीकरण फॉर्म भरने के बाद, छात्र आगे के संपर्क के लिए भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट रख सकते हैं.'

आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि संबंधित संकायों, विभागों, कॉलेज या केंद्रों द्वारा पंजीकरण फॉर्म की पुष्टि किए जाने के बाद छात्रों को अनंतिम प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें ः दिल्ली यूनिवर्सिटी अपनी 100वीं वर्षगांठ पर स्मारक डाक टिकट जारी करेगा

DSEU ने लॉन्च किया ट्रांस वुमन के लिए सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग में आवासीय कोर्स, 6 महीने की होगी ट्रेनिंग

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Justin Trudeau News: क्या भारत से बेवजह पंगा लेकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली कनाडा के PM ने?
Topics mentioned in this article