DUET 2021: एनटीए ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, जानें- M.Phil, Ph.D और PG कोर्सेज में दाखिला लेने वाले छात्र कैसे भरें फॉर्म

जो उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट, एम.फिल / पीएचडी कोर्सेज के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक साइट uod.ac.inके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त, 2021 तक है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
DUET 2021: एनटीए ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, जानें- M.Phil, Ph.D और PG कोर्सेज में दाखिला लेने वाले छात्र कैसे भरें फॉर्म
नई दिल्ली:

DUET 2021: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने 26 जुलाई, 2021 को DUET 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट, एम.फिल / पीएचडी कोर्सेज के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक साइट uod.ac.inके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त, 2021 तक है.

एजेंसी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू होगी और 31 अगस्त, 2021 को समाप्त होगी. DUET परीक्षा 26 सितंबर, 27, 28, 29, 30 और 1 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और परीक्षा की तारीखों का उल्लेख करने वाला विस्तृत कार्यक्रम बाद में एनटीए की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा.

DUET 2021: कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले DU की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2- "admission link" पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब   "PG programmes link or PH.D program" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 5- अब फीस का भुगतान करें.

स्टेप 6- फिर सबमिट पर क्लिक करें और आपका आवेदन जमा हो जाएगा. (डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक)

Featured Video Of The Day
Donald Trump के आने के बाद कितनी बदलेगी दुनिया? | America | US Politics
Topics mentioned in this article