DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यूजी एडमिशन के लिए गाइडलाइन जारी किया, पढ़ें डिटेल्स

Delhi University Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU UG Admission) ने बुधवार को ग्रेजुएशन एडमिशन प्रक्रिया पर हुए वेबिनार में कई सारी जानकारी दी गई है. स्टूडेंट्स को एडमिशन को लेकर कोई कंफ्यूजन न रहे इसे लेकर काई सारी बातें बताई गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Delhi University Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU UG Admission) ने बुधवार को ग्रेजुएशन एडमिशन प्रक्रिया पर एक वेबिनार आयोजित किया था, जिसमें स्टूडेंट्स के साथ कई  जानकारी शेयर की. एडमिशन के लिए क्या होना चाहिए क्या नहीं करना है इन सबके बारे में बताया. गाइडलाइन के मुताबिक, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) देना होगा. इस सत्र में कई छात्रों और अभिभावकों ने भाग लिया, जहां डीयू प्रवेश सेल के अधिकारियों ने उनके सभी सवालों का जवाब दिया.

आवेदन करते समय गलती न करें

आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए ग्रेजुएशन एडमिशन फोकस किया गया.वेबिनार को डीयू के डीन ऑफ एडमिशन हनीत गांधी और संयुक्त डीन आनंद सोनकर ने संबोधित किया. उन्होंने छात्रों से अपने आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक भरने और नाम, माता-पिता के नाम, श्रेणी, और स्पष्ट तस्वीर और डिजिटल साइन सहित सही सही भरने के लिए कहा. उन्होंने कहा किक सीयूईटी आवेदन भरने में हुई गलतियों के बाद में सुधारा नहीं जा सकता.

इस साल से स्टूडेंट्स के पास ज्यादा विषय चुनने का ऑप्शन

उन्होंने कहा कि इस साल से, छात्र CUET में पांच विषयों तक का चयन कर सकते हैं, जिसमें सामान्य योग्यता परीक्षा सहित 37 विषय शामिल हैं. CUET में ऐसे विषयों का चयन करना जरूरी है जो कक्षा 12 में पढ़े गए विषयों से मेल खाते हों. कॉमर्स में डिग्री हासिल करने की इच्छा रखने वाले छात्र एक साइंस के छात्र के प्रश्न का उत्तर देते हुए, गांधी ने बताया कि बीकॉम (ऑनर्स) के लिए, छात्रों को कक्षा 12 में गणित या अकाउंटेंसी में से किसी एक का विषय होना चाहिए. इन विषयों के बिना वे बीकॉम (ऑनर्स) के लिए अयोग्य हैं, लेकिन बीकॉम कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

फेक न्यूज से रहे सावधान

अधिकारियों ने बताया कि जबकि CUET सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है, कक्षा 12 के बोर्ड के परिणाम  एडमिशन के लिए उतने जरूरी नहीं. उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे अपडेट के लिए केवल डीयू की वेबसाइट पर भरोसा करें. किसी भी फेक न्यूज से बचकर रहें. एग्जाम से पहले सोशल मीडिया पर कई नोटिस  वायरल रहते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-BPSC Mains Exam Date: बीपीएससी 70वीं मेन्स की परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू, एडमिट कार्ड जल्द
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही | Myanmar Earthquake