DU UG Admission 2022:देश के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी (Delhi University) में से एक है दिल्ली यूनिवर्सिटी. इन दिनों डीयू में यूजी एडमिशन की प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है. डीयू यूजी एडमिशन (DU UG admission) की फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है और अब जिन छात्रों का नाम इस लिस्ट में शामिल हैं, उन्हें डीयू के कॉलेजों में एडमिशन लेना होगा. अगर आप भी डीयू एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो पहले एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 (NIRF Ranking 2022) में देखें कि डीयू का कौन सा कॉलेज टॉप पर है. NIRF Ranking देश में उच्च शिक्षा के सभी संस्थानों को रेट करने का सरकार का प्रयास है. एनआईआरएफ रैंकिग में सबसे पहला नाम मिरांडा हाउस कॉलेज का है. मिरांडा हाउस (Miranda House) देश का सबसे बेस्ट कॉलेज है. इसके बाद डीयू के हिंदू कॉलेज (Hindu College) का नाम आता है. पांचवें नंबर पर लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन (Lady Shri Ram College for Women) का नाम है. सातवें नंबर पर डीयू के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज (Atma Ram Sanatan Dharm College) और दसवें नंबर पर किरोड़ीमल कॉलेज (Kirori Mal College) का नाम शामिल है.
NIRF 2022 College Ranking: एनआईआरएफ रैंकिंग में डीयू के टॉप कॉलेज
रैंक कॉलेज वेबसाइट
रैंक 1 मिरांडा हाउस mirandahouse.ac.in
रैंक 2 हिंदू कॉलेज hinducollege.ac.in
रैंक 5 लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन lsr.edu.in
रैंक 7 आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज arsdcollege.ac.in
रैंक 10 किरोड़ीमल कॉलेज kmc.du.ac.in
रैंक 11 सेंट स्टीफेंस कॉलेज ststephens.edu
रैंक12 श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) srcc.edu
रैंक 14 हंसराज कॉलेज hansrajcollege.ac.in
रैंक 15 श्री वेंकटेश्वर कॉलेज svc.ac.in
रैंक 16 लेडी इरविन कॉलेज ladyirwin.edu.in
रैंक 18 आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज andcollege.du.ac.in
रैंक 21 दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज dducollegedu.ac.in
इस साल शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सों के लिए दो लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. यूजी कोर्सो में प्रवेश के लिए डीयू सीएसएएस प्रथम चरण की आवंटन सूची वेबसाइट admission.uod.ac.in पर उपलब्ध है, जहां से छात्र इसे चेक कर सकते हैं.
नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के लिए अब इस डेट तक करें APPLY