DU Cut Off 2022: NCWEB द्वारा ऑफर किए जाने वाले कोर्स के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी किया कटऑफ

DU UG Admission 2022: बीकॉम पाठ्यक्रमों के लिए उच्चतम कट-ऑफ जीसस एंड मैरी कॉलेज और मिरांडा हाउस में 95 प्रतिशत है, इसके बाद हंसराज कॉलेज और मैत्रेयी कॉलेज में 94 प्रतिशत है. एनसीडब्ल्यूईबी द्वारा पेश किए गए 12 बीए (कार्यक्रम) पाठ्यक्रमों के लिए कट-ऑफ सभी कॉलेजों के लिए भिन्न है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
DU UG Admission 2022: एनसीडब्ल्यूईबी के तहत प्रवेश कक्षा 12 के अंकों के आधार पर कट-ऑफ सूचियों के माध्यम से दिए जा रहे हैं, जबकि डीयू छात्रों को उनके सीयूईटी स्कोर के आधार पर प्रवेश दे रहा है.

DU UG Admission 2022: नॉन-कॉलेजिएट विमेंस एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) के तहत पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली कट-ऑफ सूची मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) द्वारा मिरांडा हाउस और जीसस एंड मैरी  कॉलेज के लिए एक साथ जारी की गई. एडमिशन लेने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 95 प्रतिशत कट-ऑफ निर्धारित की गई है. एनसीडब्ल्यूईबी के तहत प्रवेश कक्षा 12 के अंकों के आधार पर कट-ऑफ सूचियों के माध्यम से दिए जा रहे हैं, जबकि डीयू छात्रों को उनके सीयूईटी स्कोर के आधार पर प्रवेश दे रहा है. 

आज जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट, इस तरीके से मोबाइल पर कर सकेंगे डाउनलोड

विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, "एकेडमिक वर्ष 2022-2023 के लिए गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) के बीए (कार्यक्रम) और बी.कॉम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली कट-ऑफ सूची अधिसूचित की गई है और ऑनलाइन प्रवेश बुधवार से शुरू होगा."

एनसीडब्ल्यूईबी एक ऐसा बोर्ड है जो दिल्ली की महिला छात्रों को डीयू की कुछ परीक्षाएं विशेष कोचिंग के साथ देने में सक्षम बनाता है, लेकिन नियमित कक्षाओं में उपस्थित हुए बिना. केवल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में रहने वाली महिला छात्र ही बोर्ड के छात्रों के रूप में अपना नामांकन करा सकती हैं. 26 कॉलेज ऐसे हैं जहां बीकॉम की कक्षाएं होंगी.

बीकॉम पाठ्यक्रमों के लिए उच्चतम कट-ऑफ जीसस एंड मैरी कॉलेज और मिरांडा हाउस में 95 प्रतिशत है, इसके बाद हंसराज कॉलेज और मैत्रेयी कॉलेज में 94 प्रतिशत है. एनसीडब्ल्यूईबी द्वारा पेश किए जाने वाले 12 बीए (कार्यक्रम) पाठ्यक्रमों के लिए कट-ऑफ कॉलेज से कॉलेज में भिन्न होता है. मिरांडा हाउस में बीए (अर्थशास्त्र + राजनीति विज्ञान) के लिए सबसे ज्यादा कट-ऑफ 94 फीसदी है.

दीवाली पर एक 'रॉकेट' ने छीन लीं परिवार की खुशियां, घर में आग से सब हुआ खाक

Featured Video Of The Day
Mumbai Firing BREAKING: नवी मुंबई में D Mart के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, एक व्यक्ति घायल
Topics mentioned in this article