DU LLB 2022 की प्रवेश परीक्षा कल, एग्जाम सेंटर गाइडलाइन्स और रिपोर्टिंग टाइम पर एक नजर

DU LLB entrance exam 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ कोर्सों मे एडमिशन के लिए डीयू एलएलबी प्रवेश परीक्षा का आयोजन कल किया जा रहा है. यह प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगी. इसके लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
DU LLB 2022 की प्रवेश परीक्षा कल, एग्जाम सेंटर गाइडलाइन्स और रिपोर्टिंग टाइम पर एक नजर
नई दिल्ली:

DU LLB entrance exam 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के लॉ कोर्सों मे एडमिशन के लिए डीयू एलएलबी प्रवेश परीक्षा का आयोजन कल किया जाना है. यह प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड यानी सीबीटी मोड में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाएगी. डीयू एलएलबी प्रवेश परीक्षा (DU LLB entrance exam 2022) में भाग लेने के लिए एजेंसी ने एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार डीयू एलएलबी एडमिट कार्ड ( DU LLB admit card 2022) आधिकारिक वेबसाइट  nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से छात्र अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. 

MAH LLB 3 वर्षीय काउंसलिंग राउंड 1 अंतिम मेरिट लिस्ट आज, कब क्या होगा जानें

डीयू एलएलबी प्रवेश परीक्षा (DU LLB exam 2022) हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को प्रश्नों का हल हिंदी या अंग्रेजी दोनों में से किसी एक भाषा में लिखना होगा. इस परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. प्रश्न पत्र में चार सेक्शन होंगे- पहले सेक्शन में जनरल नॉलेज, दूसरे सेक्शन में इंग्लिश लैंग्वेज, तीसरे सेक्शन में एनालिटिकल एबिलिटी और चौथे सेक्शन में लीगल अवेयरनेस और एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछे जाएंगे. 

Advertisement

पश्चिम बंगाल टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, आयु सीमा और योग्यता देखें

Advertisement

DU LLB exam 2022: परीक्षा केंद्र पर ध्यान रखें इन बातों का 

-डीयू एलएलबी 2022 के लिए परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से लगभग 30 मिनट पहले पहुंचना होगा. 

-उम्मीदवारों को डीयू एलएलबी 2022 एडमिट कार्ड के साथ ही सरकार द्वारा जारी किए गए फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर जाना होगा. 

-परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल फोन, डिजिटल घड़ी या कैलकुलेटर की अनुमति नहीं होगी, ऐसे में इन चीजों को परीक्षा केंद्र पर ले जाने से बचें.

-उम्मीदवारों को एनटीए द्वारा निर्दिष्ट सभी निर्देशों का पालन करना होगा.

महाराष्ट्र CET 2022 Counselling प्रोविजनल अलॉटमेंट राउंड 1 का रिजल्ट आज

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: रुपया कमज़ोर नहीं, डॉलर मज़बूत! वित्त मंत्री के बयान पर क्या है आपकी राय?

  

Featured Video Of The Day
Ghazipur Border पर लंबा जाम, Rahul Gandhi के काफिले को रोकने के बाद Congress कार्यकर्ता भी जुटे