DU Admission 2022: DU NCWEB में आवेदन की आज है लास्ट डेट, जल्दी करें आवेदन 

DU Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉन कॉलेजिएट वुमेन्स एजुकेशन बोर्ड (DU NCWEB Admission 2022) में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाना चाहते हैं तो जल्दी करें, आज आवेदन की लास्ट डेट है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
DU के NCWEB में आवेदन की आज है लास्ट डेट
नई दिल्ली:

DU Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉन कॉलेजिएट वुमेन्स एजुकेशन बोर्ड (DU NCWEB Admission 2022) के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए आवेदन की आज अंतिम तारीख है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉन कॉलेजिएट वुमेन्स एजुकेशन बोर्ड के लिए आवेदन नहीं किया है, वे नॉन कॉलेजिएट वुमेन्स एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://ncwebadmission.uod.ac.in/ पर जाकर निर्देशानुसार आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. DU NCWEB Admission 2022 के लिए अप्लाई करने की आज, 25 जुलाई लास्ट डेट है, इसलिए उम्मीदवार बिना देरी किए गए NCWEB की वेबसाइट पर जाएं और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.

KEAM Result 2022 की ये नई अपडेट देखें, एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट cee.kerala.gov.in पर आज होगा जारी 

DU NCWEB Admission 2022: फॉर वुमेन्स

दिल्ली यूनिवर्सिटी के अनुसार, NCWEB Admission 2022 उन महिला उम्मीदवारों के लिए है, जिन्होंने अपनी कक्षा 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है और NCWEB के बीए और बीकॉम पाठयक्रमों में प्रवेश लेना चाहती हैं. कॉलेजों द्वारा जारी कट-ऑफ को पूरा करने वाले छात्र ही इसमें प्रवेश पा सकते हैं. 

DU NCWEB Admission 2022: मेरिट के आधार पर प्रवेश 

शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए, दिल्ली विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम सीयूईटी 2022 स्कोर के आधार पर छात्रों को प्रवेश मिलेगा. जबकि नॉन कॉलेजिएट वुमेन्स एजुकेशन बोर्ड और स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में छात्रों को प्रवेश परीक्षा में प्राप्त मेरिट के आधार पर किया जाएगा. डीयू के अनुसार उम्मीदवार एनसीडब्ल्यूईबी के सभी कोर्सों की पेशकश करने वाले कॉलेजों में प्रवेश ले सकेंगे. 

DU NCWEB Admission 2022: 26 कॉलेजों में  NCWEB

दिल्ली यूनिवर्सिटी के 26 कॉलेजों में नॉन कॉलेजिएट वुमेन्स एजुकेशन बोर्ड के लिए स्टडी सेंटर बनाया गया है. एनसीडब्ल्यूईबी में मेरिट लिस्ट कक्षा 12वीं में एक लैंग्वेज और तीन सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक या वैकल्पिक विषयों के आधार पर तैयारी की जाती है. दिल्ली का निवास प्रमाणपत्र रखने वाले छात्र NCWEB के लिए आवेदन कर सकते हैं. DU NCWEB UG प्रवेश 2022 के बारे में सूचित करते हुए, अधिकारियों ने कहा, "उम्मीदवारों को ऑनलाइन पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करने की जरूरत है. पोर्टल NCWEB में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने वाली महिला उम्मीदवारों के पंजीकरण के लिए है." 

DU NCWEB Admission process 2022: ऐसे करें अप्लाई

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://ncwebadmission.uod.ac.in पर जाएं.

2. फिर जिस प्रोग्राम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसे चुनें यानी यूजी प्रवेश पोर्टल / पीजी प्रवेश पोर्टल.

3. इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें.

4.  अब "Registered User Login" पर रजिस्ट्रेशन ईमेल, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके ही आवेदन फॉर्म खुलेगा. 

5. अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारियां दर्ज करें.

6. अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट कर लें. 

JEE Main 2022: सत्र 2 की परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटरों पर इक्ट्ठा हुए 6 लाख से अधिक छात्र

Advertisement

HBSE 10th, 12th compartment exam 2022: 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 31 जुलाई से, बोर्ड ने जारी किया एडमिट कार्ड

Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत