DSSSB PGT: परीक्षा हुए स्थगित, जानें- कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 08 जून 2021 से 20 जून 2021 तक पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा स्थगित कर दी है. नई परीक्षा तिथि की घोषणा के बाद DSSSB PGT प्रवेश पत्र तिथि जारी की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

DSSSB PGT Admit Card: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 08 जून 2021 से 20 जून 2021 तक पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा स्थगित कर दी है. नई परीक्षा तिथि की घोषणा के बाद DSSSB PGT प्रवेश पत्र तिथि जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा तिथि और प्रवेश पत्र से जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर नजर रखें.

DSSSB ने  के माध्यम से 978  पदों पर भर्ती की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन 24 जनवरी 2020 से 23 फरवरी 2020 तक आमंत्रित किए गए थे. DSSSB सभी पदों के लिए एडमिट कार्ड भी जारी करेगा. DSSSB PGT एडमिट कार्ड मई के अंतिम सप्ताह या जून 2021 के पहले सप्ताह में आने की उम्मीद है.

DSSSB, Delhi Exams Admit Cards Soon: कैसे चेक करें एडमिट कार्ड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं.

स्टेप 1- DSSSB, Delhi Exams Admit Cards' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 2- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 3-  रिजल्ट आपके सामने दिखने लगेगा.

स्टेप 4-  इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
PM Modi Brazil Visit: 'तिलक लगाते, मंत्र बोलते'... मिलिए ब्राजील में विदेशी सनातनियों से
Topics mentioned in this article