DRDO Internship 2025: डीआरडीओ यानी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में इंटर्नशिप चाह रहे स्टूडेंट के लिए एक अच्छी खबर है. डीआरडीओ ने इंजीनियरिंग और जनरल साइंस में अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले छात्रों के लिए इंटर्नशिप निकाली है. इस इंटर्नशिप का उद्देश्य छात्रों को रक्षा प्रौद्योगिकी में उन्नत अनुसंधान के लिए व्यावहारिक अनुभव और अवसर प्रदान करना है. यह इंटर्नशिप एक महीने से लेकर 6 महीने तक के लिए हो सकता है.
DRDO Internship 2025: डायरेक्ट लिंक
बिहार BEd प्रवेश परीक्षा, 35 हजार सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द, डिग्री वाले कर सकते हैं अप्लाई
डीआरडीओ इंटर्नशिप के लिए जरूरी योग्यता
डीआरडीओ इंटर्नशिप के लिए केवल वे ही छात्र अप्लाई कर सकते हैं, जो इंजीनियरिंग और जनरल साइंस में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कर रहे हैं.
इंटर्नशिप का फायदा
छात्रों को डीआरडीओ के अनुसंधान से संबंधित क्षेत्रों -डिफेंस टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और जनरल साइंस में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. इंटर्न को डीआरडीओ के चल रहे अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं का काम दिया जाएगा, जिससे उन्हें रक्षा प्रौद्योगिकी में प्रैक्टिकल जानकारी मिलेगा.
CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं साइंस का पेपर कल, पास होने के लिए चाहिए कितने अंक 30 या 33 प्रतिशत
6 महीने तक चलेगा
यह इंटर्नशिप 4 सप्ताह से 6 महीने तक के लिए हो सकता है. इंटर्नशिप की अवधि कोर्स के प्रकार और प्रयोगशाला निदेशक के विवेक पर निर्भर करता है. हालांकि यह इंटर्नशिप केवल इंटर्नशिप है, यह डीआरडीओ में किसी भी रोजगार की गारंटी नहीं है.
डीआरडीओ इंटर्नशिप के लिए कैसे अप्लाई करें ( How to apply for DRDO Internship 2025)
स्टूडेंट डीआरडीओ इंटर्नशिप के लिए अपने कॉलेज या संस्थान के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. इंटर्नशिप के लिए अप्रूवल लैब डायरेक्टर से प्राप्त होगा.