Delhi-NCR's School Winter Vacation 2025: ठंडी हवाओं, कोहरे और बारिश की वजह से दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है. ऐसे में घर से बाहर निकलना किसी जंग से कम नहीं है. दिल्ली-एनसीआर में मौसम की इस मार तो देखते हुए दिल्ली और हरियाणा के अधिकांश स्कूलों ने सर्दियों की छुट्टियों को फिर से बढ़ा दिया है. जागरण जोश की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली और गाजियाबाद के स्कूल अब 18 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे. यानी राजधानी के कई स्कूल अब सोमवार, 20 जनवरी 2025 से खुलेंगे. हालांकि मौसम को देखते हुए स्कूल प्राधिकरण द्वारा छुट्टियों को और भी बढ़ाया जा सकता है.
दिल्ली के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां 2025
पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां 15 जनवरी, 2025 तक बढ़ा दी थी. दिल्ली में निजी स्कूल 6 और 9 जनवरी से खुलने थे, लेकिन दिल्ली सरकार के आदेश के बाद कई स्कूलों ने सर्दी की छुट्टियां 15 जनवरी तक बढ़ी दीं. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने 15 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के कारण कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं को छोड़कर दिल्ली के स्कूलों में कक्षाओं के हाइब्रिड मोड को अनिवार्य करने का निर्देश जारी किया था. इसके बाद कई स्कूलों में नर्सरी से 12वीं तक की क्लासेस ऑनलाइन मोड में चल रही हैं. कुछ स्कूलों में नर्सरी से पांचवी तक तो कुछ स्कूलों में नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों की क्लासेस ऑनलाइन हो रही हैं. केवल 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट को स्कूल जाना पड़ रहा है. दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गुरुग्राम के कई स्कूलों ने भी सर्दी की छुट्टियों को बढ़ा दिया था.
यूपी के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल 18 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे, जबकि स्कूल कर्मचारियों को काम पर आना जारी रखना होगा. जिले में स्कूल 20 जनवरी 2025 से खोले जा सकते हैं. वहीं लगातार जारी शीत लहर और धुंध के चलते नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे. नोएडा के कई स्कूलों में इन दिनों ऑनलाइन क्लासेस हो रही हैं.
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां
हरियाणा शिक्षा निदेशालय के आदेश के अनुसार गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों के साथ-साथ राज्य के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद कर दिए गए थें. प्रदेश में कई स्कूल आज यानी 16 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे हैं. रिपोर्टों के अनुसार यूपी के बदायूं और शाहजहांपुर में कक्षा 8 तक के स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.
Bihar DElEd 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 12वीं पास करें अप्लाई, 27 फरवरी को होगी परीक्षा
कहीं बीमार ने पड़ जाए बच्चा
नौकरी-पेशा या बिजनेस करने वाले लोगों को तो घर से बाहर निकलना ही पड़ता है लेकिन जब 10 से 12 साल से नीचे के बच्चों को स्कूल जाना पड़ा तो कितनी परेशानी हो जाती है. माता-पिता इसी असमंजस में रहते हैं तो बच्चों को स्कूल भेजे या नहीं. कहीं स्कूल भेजा तो उसे ठंड न लग जाए, और स्कूल नहीं भेजा तो बच्चा पढ़ाई में पीछे हो जाएगा. हालांकि प्रशासन के साथ स्कूल द्वारा भी बच्चों को ठंड से बचने की हिदायद दी जा रही है.