दिल्ली विश्वविद्यालय सेंट स्टीफन में दाखिले के प्रस्ताव पर लेगी कानूनी सलाह, अधिकारी ने दी जानकारी  

Delhi University: सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को कॉलेज में दाखिले के लिए साक्षात्कार में अंक देने के संबंध में सेंट स्टीफन कॉलेज (St. Stephen's College) के फैसले पर दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने कानूनी सलाह (legal advice) मांगी है. विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल्ली विश्वविद्यालय सेंट स्टीफन में दाखिले के प्रस्ताव पर लेगी कानूनी सलाह, अधिकारी ने दी जानकारी  
नई दिल्ली:

Delhi University: सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को कॉलेज में दाखिले के लिए साक्षात्कार में अंक देने के संबंध में सेंट स्टीफन कॉलेज (St. Stephen's College) के फैसले पर दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने कानूनी सलाह (legal advice) मांगी है. विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. सेंट स्टीफन कॉलेज ने कहा है कि वह सभी श्रेणियों में दाखिले के लिए साझा विश्वविद्यालय दाखिला परीक्षा (CUET) और साक्षात्कार को क्रमश: 85:15 के अनुपात में अंक देगा. विश्वविद्यालय ने कहा है कि साक्षात्कार सिर्फ सुरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए होना चाहिए. दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने कहा कि प्रस्ताव को कानूनी सलाह के लिए सोमवार को भेजा गया.

उन्होंने पीटीआई/भाषा को बताया, ‘‘हमने कानूनी सलाह मांगी है ताकि यह समझ सकें कि प्रावधानों को किस हद तक लागू किया जा सकता है. इसे सोमवार को कानून विशेषज्ञों के पास भेजा गया. सेंट स्टीफन कॉलेज का कहना है कि उसे सभी सीटों के लिए साक्षात्कार लेने का अधिकार है लेकिन हम कह रहे हैं कि यह अधिकार सिर्फ आरक्षित (सुरक्षित) सीटों तक ही सीमित है. वे (कॉलेज) इस अधिकार को गैर-आरक्षित सीटों पर लागू करने की भी योजना बना रहे हैं. हमने उन्हें कानूनी रूप से दिए गए अधिकारों पर विधिक सलाह मांगी है. हमें अगले कुछ दिन में जवाब मिलने की संभावना है.''

सेंट स्टीफन कॉलेज ने पिछले मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर पोस्ट दाखिले की नोटिस में कहा है कि वह सभी श्रेणी के छात्रों को सीयूईटी से 85 प्रतिशत और साक्षात्कार से 15 प्रतिशत अंक देगा. कॉलेज ने यह भी कहा कि अल्पसंख्यक संस्थान होने के नाते उसे अपनी दाखिला नीति के तहत दाखिला देने का अधिकार है.

Advertisement

गौरतलब है कि कॉलेज में 50 प्रतिशत सीटें ईसाई समुदाय के छात्रों के लिए आरक्षित हैं. कॉलेज की इस घोषणा के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति ने शुक्रवार को कहा था कि विश्वविद्यालय कोई नोक-झोंक नहीं चाहता है और वह बातचीत से इसे सुलझाएगा.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: India की जीत पर जश्न, आतिशबाजी, नगाड़ों पर नाचे लोग | Champions Trophy