बदल सकती है DU में दाखिला लेने की प्रक्रिया, बोले कुलपति- कटऑफ प्रणाली सही नहीं

कुलपति योगेश सिंह ने कट-ऑफ आधारित प्रणाली पर बात करते हुए कहा कि ये प्रणाली उन बोर्ड के छात्रों के लिए हानिकारक है. जहां मार्किंग सख्त है. उन्होंने आशा की कि अगले वर्ष इसमें बदलाव किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कट-ऑफ प्रवेश प्रक्रिया के पक्ष में नहीं DU के कुलपति, कहा- एक साल में बदल जाएंगी चीजें
नई दिल्ली:

Delhi University Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह कट-ऑफ आधारित प्रणाली के पक्ष में नहीं हैं और उनका कहना है कि विभिन्न प्रक्रियाओं पर फिर से विचार करने का समय आ गया है. उम्मीद है कि एक साल में चीजें बदल जाएंगी. कुलपति योगेश सिंह ने कट-ऑफ आधारित प्रणाली पर बात करते हुए कहा कि ये प्रणाली उन बोर्ड के छात्रों के लिए हानिकारक है. जहां मार्किंग सख्त है. उन्होंने आशा की कि अगले वर्ष इसमें बदलाव किया जाएगा. सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रवेश के आंकड़ों को देखने के लिए एक समिति का गठन किया है और समिति की सिफारिशों पर 10 दिसंबर को होने वाली अकादमिक परिषद की बैठक में विचार किया जाएगा.

'पीटीआई-भाषा'' को दिए इंटरव्यू में सिंह ने कहा कि हमारे पास प्रवेश के लिए कई विकल्प हैं. इनमें पहला विकल्प मौजूदा प्रणाली को जारी रखना, दूसरा विभिन्न बोर्डों के अंकों का सामान्यीकरण करना, तीसरा प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करना और चौथा प्रवेश परीक्षा में छूट देना शामिल हैं. कट-ऑफ (मेरिट-आधारित) प्रणाली को जारी रखने पर अपने व्यक्तिगत विचार के बारे में बात करते हुए सिंह ने कहा कि वो इसे सही नहीं मानते. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि मौजूदा प्रणाली के तहत जिन बोर्डों के पास लचीली अंकन प्रणाली है, उन्हें अन्य के मुकाबले फायदा मिलता है. जबकि सख्त अंकन वाले बोर्ड के छात्रों को नुकसान होता है.

सिंह ने उदाहरण देते हुए कहा कि यूपी बोर्ड के छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं मिल रहा है. कुछ बोर्ड उदार नहीं हैं. यहां तक ​​कि हरियाणा बोर्ड और पड़ोसी राज्यों के छात्रों को भी यहां प्रवेश नहीं मिल रहा है. हमें केरल से बड़ी संख्या में छात्र मिल रहे हैं. लेकिन तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश से नहीं. उन्होंने कहा, ये अच्छी बात है कि हम केरल में लोकप्रिय हैं. लेकिन अन्य बोर्ड के छात्रों को डीयू में प्रवेश नहीं मिलने की समस्या को हल करने की जरूरत है. उन्होंने जोर देकर कहा कि विभिन्न प्रक्रियाओं पर फिर से विचार करने का समय आ गया हैय एक साल में चीजें बदल जाएंगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Right To Education Act में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 5वीं-8वीं की परीक्षा में फेल होंगे छात्र!