DU Final Year, Semester Exams: स्थगित हुई परीक्षा, 7 जून से शुरू होंगे पेपर

दिल्ली विश्वविद्यालय ने आज अपने एक आधिकारिक आदेश में कहा कि अंतिम सेमेस्टर / वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षा 7 जून तक के लिए स्थगित कर दी गई है. परीक्षाएं 15 मई से होने वाली थीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

DU Final Year, Semester Exams: दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंतिम सेमेस्टर / वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षा 7 जून तक के लिए स्थगित कर दी गई है. परीक्षाएं 15 मई से होने वाली थीं, हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते COVID-19 मामलों के कारण, परीक्षाएं 1 जून तक के लिए टाल दी गईं.विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि वह जल्द ही नई डेट शीट जारी करेगा. इस बात की जानकारी DU ने अपने आधिकारिक बयान में दी.


बयान में कहा गया है, "नई डेट शीट जल्द ही जारी की जाएगी और दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। मई/जून 2021 परीक्षा के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश नियत समय पर जारी किए जाएंगे." बता दें, कोरोना वायरस के कारण परीक्षा का  आयोजन ऑनलाइन और ओपन बुक फॉर्मेट में किया जाएगा.

बता दें, पिछले महीने, दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) ने विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति पीसी जोशी को पत्र लिखकर कक्षाओं को स्थगित करने और परीक्षा रद्द करने की मांग की थी क्योंकि कई छात्र और शिक्षक कोरोनोवायरस महामारी से प्रभावित हुए हैं.

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत