DU Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय दो साल बाद करेगा खेल और ईसीए परीक्षा का आयोजन

DU Admission 2022: खेल और पाठ्येतर गतिविधियां (ईसीए) कोटे के माध्यम से दाखिला पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय दो साल के अंतराल के बाद इस साल खेल और ईसीए की परीक्षा आयोजित करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस साल डीयू में सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर दाखिला होगा.
नई दिल्ली:

Delhi University Admission 2022: खेल और पाठ्येतर गतिविधियां (ईसीए) कोटे के माध्यम से दाखिला पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय दो साल के अंतराल के बाद इस साल खेल और ईसीए की परीक्षा आयोजित करेगा. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, हालांकि आवेदकों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) देना होगा. विश्वविद्यालय ने कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो वर्षों में खेल और ईसीए कोटे के तहत प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की थी.

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस साल, अगर कोविड की स्थिति ठीक रहती है और मामलों में कोई वृद्धि नहीं होती है, तो हम खेल और ईसीए परीक्षा आयोजित करेंगे. छात्रों को प्रवेश देते समय परीक्षा में सीयूईटी के अंक को 25 प्रतिशत और उनके प्रदर्शन को 75 प्रतिशत महत्व दिया जाएगा.''

अधिकारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा केंद्रीकृत परीक्षा आयोजित की जाएगी. सीयूईटी के लिए पंजीकरण बुधवार से शुरू होगा। विश्वविद्यालय के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार, कॉलेजों को खेल और ईसीए कोटे के तहत पांच प्रतिशत छात्रों को प्रवेश देने की अनुमति है.

बता दें कि ल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कुलपति योगेश सिंह ने मंगलवार को 2022-23 शैक्षणिक वर्ष के लिए विश्वविद्यालय की प्रवेश नीति जारी की और कहा कि योग्यता सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर तय की जाएगी.
विश्वविद्यालय में प्रवेश सामान्य परीक्षा के माध्यम से होगा जिसे देश में 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. पिछले साल तक, दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में कट-ऑफ अंकों के आधार पर होता था.

VIDEO: बिज़नेस सूट पहनकर गोलगप्पे-चाट क्यों बेचता है यह युवक...?


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Paschimottanasana: कमर दर्द से मिलेगा छुटकारा, सिरदर्द और थकान में मिलेगा आराम | Fit India
Topics mentioned in this article