Delhi Rain Latest News: पिछले शनिवार से दिल्ली में जो बारिश हो रही है, वो रुकने का नाम नहीं ले रही. हालांकि अब बारिश रुक-रुक कर हो रही है, लेकिन जगह-जगह सड़कों पर हुए गडढे और यमुना के लगातार बढ़ते जलस्तर से राजधानी में बाढ़ जैसे स्थिति है. कई इलाकें पानी में पूरी तरह डूबे हुए हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. उन्होंने ट्विट किया, "दिल्ली के जिन इलाकों में पानी भर रहा है, वहां सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद किए जा रहे हैं."
सिविल लाइंस के 10 और शाहदरा में 7 स्कूल बंद
दिल्ली में बाढ़ जैसे स्थिति को देखते हुए दिल्ली में सिविल लाइंस के 10 और शाहदरा में 7 स्कूल बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने एक बयान में कहा कि दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति के कारण, एमसीडी के शिक्षा विभाग ने सिविल लाइंस जोन के निचले इलाकों में 10 स्कूलों, शहादरा (दक्षिण) जोन में छह स्कूलों और शहादरा (उत्तर) जोन में एक स्कूल को कल बंद करने का फैसला किया है. इन स्कूलों के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी ”
CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर-की जारी, रिजल्ट की संभावना 15 जुलाई तक
इन राज्यों में भी स्कूल बंद
दिल्ली है नहीं दिल्ली के आसपास राज्यों में भी लगातार बारिश हो रही है, जिसे देखते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. उत्तराखंड के चमोली ने भी आज स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. वहीं पंजाब में सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त सभी स्कूल 16 जुलाई तक बंद हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की.