Delhi Schools Result: दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DOe ) ने सरकारी स्कूलों के क्लास 3,4, 5 का रिजल्ट जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर भी जारी किया गया है. स्टूडेंट्स कुछ जरूरी जानकारी डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. ये परीक्षाएं फरवरी और मार्च के बीच आयोजित की गई थी. जिसका परिणाम घोषित हो चुका है. इसके बाद अब शिक्षा निदेशालय सरकारी स्कूलों की 9वीं और 11वीं क्लास की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करेगा. इसके लिए जल्द ही तारीख घोषित की जाएगी या रिजल्ट जारी किया जाएगा.
Delhi School Result : ऐसे चेक करें
- स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद Result 2024-25 लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई जानकारी जैसे स्टूडेंट आईडी, क्लास, सेक्शन, डेट ऑफ बर्थ डालें.
- सभी डिटेल्स डालकर सब्मिट पर क्लिक कर रिजल्ट चेक करें.
माता-पिता और छात्र स्कोरकार्ड पर दी गई सभी डिटेल्स सावधानीपूर्वक चेक कर लें. अगर रिपोर्ट कार्ड में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नजर आती है तो उसे स्कूल से संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं जल्द जारी करेगा. अलग-अलग राज्यों के बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इसके बाद दिल्ली बोर्ड भी अपने नतीजे घोषित कर रहा है. जल्द ही बोर्ड परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे.स्टू़डेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह दिल्ली शिक्षा निदेशालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें.
ये भी पढ़ें-