DD बिहार पर 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए रोजाना चलेंगी वर्चुअल क्लासेस, 38 लाख से अधिक छात्रों को होगा लाभ

दूरदर्शन (DD) बिहार कोविड-19 महामारी के कारण राज्य भर में बंद स्कूलों के बीच आज से कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए वर्चुअल कक्षाएं प्रसारित करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
DD बिहार पर 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए रोजाना चलेंगी वर्चुअल क्लासेस.
नई दिल्ली:

दूरदर्शन (DD) बिहार कोविड-19 महामारी के कारण राज्य भर में बंद स्कूलों के बीच आज से कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए वर्चुअल कक्षाएं प्रसारित करेगा. कक्षाएं प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक प्रसारित की जाएंगी.

बिहार शिक्षा प्रोजेक्ट (बीईपी) के सहयोग से भारत के सार्वजनिक प्रसारणकर्ता, डीडी बिहार ने कोविड-19 महामारी के चलते छात्रों की शिक्षा में हो रहे नुकसान को देखते हुए उनके लिए वर्चुअल कक्षाएं प्रसारित करने का निर्णय लिया है.

इस दौरान छात्रों को कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में बताया जाएगा और घरों में रहकर संकट के बीच खुद को कैसे फिट रखें इस बारे में भी जानकारी दी जाएगी. 

9वीं और 10वीं के छात्रों के लिए कक्षाएं सुबह 10 बजे से 11 बजे तक संचालित की जाएंगी. वहीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए कक्षाएं सुबह 11 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी. प्रत्येक सब्जेक्ट की अवधि 16 से 17 मिनट की होगी.  

डिजिटल सिलेबस को UNICEF के तकनीकी सपोर्ट के साथ डिजाइन किया गया है.

बिहार सरकार की इस पहल का उद्देश्य राज्य भर में 8,000 से अधिक स्कूलों में नामांकित 38 लाख से अधिक छात्रों को डिजिटल ट्यूटोरियल का लाभ प्रदान करना है.

Featured Video Of The Day
Jaipur से Mumbai जा रही Indigo Flight में मिली धमकी भरी चिट्ठी, मचा हड़कंप | Bomb Threat
Topics mentioned in this article