CUET UG Toppers List 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 सितंबर 2022 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. उम्मीदवार अपना सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2022 आधिकारिक वेबसाइट - cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. सीयूईटी यूजी रिजल्ट के साथ ही सीयूईटी यूजी स्कोरकार्ड (CUET UG scorecard) भी ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है.
IGNOU July 2022: जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ी
स्कोरकार्ड की मदद से उम्मीदवार अपने विषयवार सीयूईटी यूजी अंकों की जांच कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कुल 21,159 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, हालांकि, सीयूईटी यूजी टॉपर्स सूची 2022 में केवल 12 को शामिल किया गया है. इन टॉपरों को पांच विषयों में 100 प्रतिशत प्राप्त किया है. वहीं 104 उम्मीदवारों ने 4 विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है.
CUET UG Toppers List 2022: ये हैं इस साल के टॉपर्स
नाम स्ट्रीम पर्संटाइल इन 5 सब्जेक्ट
मेघा गोयनका कॉमर्स 100 पर्सेंटाइल
सहाना रमेश ह्यूमिनिटीज 100 पर्सेंटाइल
प्रियांशी चौधरी ह्यूमिनिटीज 100 पर्सेंटाइल
प्रीतम सिंह ह्यूमिनिटीज 100 पर्सेंटाइल
स्नेहा दिवस ह्यूमिनिटीज 100 पर्सेंटाइल
उम्मीद सहगल ह्यूमिनिटीज 100 पर्सेंटाइल
अंश गट्टानी कॉमर्स 100 पर्सेंटाइल
तन्मय सिंह भडवती ह्यूमिनिटीज 100 पर्सेंटाइल
खुशी शर्मा ह्यूमिनिटीज 100 पर्सेंटाइल
CUET UG 2022 सब्जेक्ट वाइज स्टेटिक्स
खबरों की मानें तो कुल 21,159 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं, जिनमें से 8,236 अंग्रेजी में, राजनीति विज्ञान में 2,065, बिजनेस स्टडीज में 1,669, जीव विज्ञान में 1,324 और अर्थशास्त्र में 1,188 उम्मीदवार थे. कुल 21,159 उम्मीदवारों ने कई सौवें प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. वहीं ह्यूमिनिटीज विषयों में विज्ञान विषयों की तुलना में 100 प्रतिशत से अधिक अंक थे. इसके अलावा, गणित में, केवल 82 छात्र 100 प्रतिशत की सूची में थे, जबकि भौतिकी में, संख्या 59 और रसायन विज्ञान में 156 थी. बता दें कि कुल 1,490,000 उम्मीदवारों ने सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.
CUET Counselling 2022: यूनिवर्सिटी जल्द जारी करेंगे लिस्ट
सीयूईटी मेरिट लिस्ट 2022 की घोषणा के बाद, भाग लेने वाले विश्वविद्यालय सीयूईटी काउंसलिंग के कार्यक्रम की घोषणा करेंगे. जिन आवेदकों का नाम CUET 2022 मेरिट लिस्ट में है, उन्हें आवंटित समय और स्थान पर काउंसलिंग सत्र में शामिल होना होगा. CUET 2022 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों को पहले अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा, फिर उन कॉलेजों का चयन करें जिन्हें वे पसंद करते हैं. दस्तावेज़ सत्यापन के बाद उम्मीदवारों को उनके वांछित कार्यक्रम में प्रवेश मिलेगा.
REET 2022: शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट इसी हफ्ते, जानिए डाउनलोड करने का तरीका