CUET UG Result 2023: सीयूईटी रिजल्ट पर बड़ी खबर, यूजीसी चीफ ने बताई रिजल्ट डेट, कहा सीयूईटी यूजी रिजल्ट अगले हफ्ते

CUET UG Result 2023 Date: सीयूईटी रिजल्ट पर एक बड़ी खबर आ रही है. यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने कहा कि सीयूईटी यूजी परीक्षा का परिणाम अगले हफ्ते जारी किए जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CUET UG Result 2023: सीयूईटी रिजल्ट पर बड़ी खबर, यूजीसी चीफ ने बताई रिजल्ट डेट
नई दिल्ली:

CUET UG Result 2023 Date Announced: सीयूईटी रिजल्ट पर एक बड़ी खबर आ रही है. कई दिनों से सीयूईटी रिजल्ट डेट को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. इन कयासों पर विराम लगाते हुए यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने कहा कि सीयूईटी यूजी परीक्षा परिणाम इस हफ्ते नहीं अगले हफ्ते जारी किए जाएंगे. यूजीसी चेरयमैन ने कहा कि सीयूईटी रिजल्ट सोमवार, 17 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. जैसे ही रिजल्ट की घोषणा होगी, स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से इसकी जांच कर सकेंगे. सीयूईटी यूजी रिजल्ट की जांच के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. 

CUET UG Result 2023: कब जारी होगी सीयूईटी रिजल्ट की तारीख और समय, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

अभी एक दिन पहले ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी परीक्षा का फाइनल आंसर-की जारी किया था. इसके बाद संभावना जताई जा रही थी सीयूईटी के नतीजे जल्द जारी कर दिए जाएंगे. कारण कि सीयूईटी के नतीजे फाइनल आंसर-की पर बेस्ड होते हैं. एनटीए सीयूईटी परिणाम के साथ सीयूईटी यूजी 2023 स्कोरकार्ड भी जारी करेगा. 

44 केंद्रीय विश्वविद्यालय लेंगे भाग

काउंसलिंग सहित प्रवेश प्रक्रिया केवल भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों द्वारा छात्रों को स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए की जाएगी. शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए  सीयूईटी यूजी में लगभग 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय और अन्य राज्य विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं.

Advertisement

Delhi schools closed: दिल्ली के जलजमाव वाले इलाकों के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

Advertisement

14 लाख बच्चों को इंतजार

सीयूईटी परीक्षा का आयोजन 21 मई से 23 जून तक किया गया था. एनटीए ने देश के लगभग 385 शहरों और देश के बाहर 24 शहरों में यह परीक्षा ली थी. देश भर के करीब 14.90 लाख बच्चों ने सीयूईटी यूजी की परीक्षा में भाग लिया है. 

Advertisement

Free Coaching: दिल्ली के 9वीं, 11वीं के छात्र हो जाएं अलर्ट, NEET और JEE 2024 की फ्री कोचिंग के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका 

Advertisement

सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें  |  Steps to check CUET UG Result 2023 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर उपलब्ध CUET UG रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
  • आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
  • सीयूईटी यूजी परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें.
Featured Video Of The Day
US Elections: भारत के मामलों में Kamala Harris ज्यादा दखल देंगी या Donald Trump? | Khabron Ki Khabar