CUET UG 2022: सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज हो जाएगी बंद, रात 11:50 बजे तक का मौका 

CUET UG 2022: सीयूईटी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन और इसके आवेदन में सुधार की आज आखिरी तारीख है, जिन उम्मीदवारों ने अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया उनके पास आज रात 11:50 बजे तक का मौका है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
CUET UG 2022: सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज हो जाएगी बंद
नई दिल्ली:

CUET UG 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- अंडरग्रेजुएट (Common University Entrance Test- Undergraduate 2022) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration Process) और आवेदन सुधार विंडो (Application Correction Window) को आज यानी 24 जून को बंद कर दी जाएगी. जिन उम्मीदवार ने अब तक सीयूईटी -यूजी 2022 (CUET UG 2022) के लिए आवेदन नहीं किया या अपने आवेदन फॉर्म में सुधार नहीं किया है, उनके लिए आज आखिरी मौका है. इच्छुक उम्मीदवार सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in. पर जाएं और सीयूईटी-यूजी रजिस्ट्रेशन या अपने आवेदन फॉर्म में सुधार की प्रक्रिया को पूरा कर लें. ध्यान रहें उम्मीदवार आज रात 11:50 बजे तक ही सीयूईटी-यूजी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः CUET 2022: सीयूईटी यूजी एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का मिला एक और अवसर, लास्ट डेट और टाइम जानें 

IIMC ने पीजी डिप्लोमा कोर्सों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाई, नई तारीख यहां से जानें

CUET 2022: सीयूईटी पीजी 2022 के लिए अब इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन; यहाँ देखें पूरी जानकारी

Advertisement

आवेदन का तरीका

सीयूईटी यूजी 2022 आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाएं. फिर होमपेज पर 'रजिस्टर' लिंक पर क्लिक करें और सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और "आगे बढ़ने के लिए यहां क्लिक करें" उस विकल्प पर क्लिक करें. फिर सीयूईटी यूजी आवेदन फॉर्म भरें. इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें और सीयूईटी यूजी के परीक्षा शुल्क का भुगतान करें. अंत में आवेदन फॉर्पम जमा करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

Advertisement

एनटीए के अनुसार, "केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रणाली (यूजी पाठ्यक्रम) में प्रवेश के लिए यह एकमात्र परीक्षा है, इसलिए उम्मीदवारों की मांग पर एक बार फिर से पंजीकरण खोला जा रहा है. सभी उम्मीदवार जो आवेदन करने के इच्छुक हैं उन्हें उक्त वेबसाइट (cuet.samarth.ac.in) पर जाने और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने की सलाह दी जाती है."

Advertisement

9.50 लाख से अधिक नामांकन

सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा के लिए अब तक 9.50 लाख (9,50,804) से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई, 16 जुलाई, 19 जुलाई, 20 जुलाई, 4 अगस्त, 5 अगस्त, 6 अगस्त, 7 अगस्त, 8 अगस्त और 10 अगस्त को किया जाएगा. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा का आयोजन देश के 554 शहरों और देश के बाहर 13 शहरों में किया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई धक्कामुक्की में घायल सांसदों से PM Modi ने की बात | Breaking News
Topics mentioned in this article