15 जुलाई से होने वाली CUET UG परीक्षा के मार्किंग स्कीम को कुछ इस तरह समझें 

CUET UG 2022: देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) का आयोजन अगले सप्ताह से होने वाला है. यह परीक्षा देश के भीतर 554 शहरों और देश के बाहर 13 शहरों में आयोजित की जानी है.15 जुलाई से होने वाली CUET UG परीक्षा के मार्किंग स्कीम को समझना बेहद जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
15 जुलाई से होने वाली CUET UG की परीक्षा
नई दिल्ली:

CUET UG 2022: देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) का आयोजन अगले सप्ताह से होने वाला है. सीयूईटी यूजी ( CUET UG 2022) तिथियों के अनुसार, प्रवेश परीक्षा 15-16 जुलाई, 19-20 जुलाई, 4-8 अगस्त और 10 अगस्त को निर्धारित है. यह परीक्षा देश के भीतर 554 शहरों और देश के बाहर 13 शहरों में आयोजित की जानी है. 

सीयूईटी परीक्षा के शुरू होने में केवल सात दिन बचे हैं, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अब तक सीयूईटी यूजी के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं. जैसा कि एनटीए द्वारा आयोजित अन्य परीक्षाओं में देखा गया है, परीक्षण एजेंसी पहले ही परीक्षा शहरों की जानकारी देती है, ऐसे में एनटीए सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी की घोषणा कर सकता है और इंटिमेशन स्लिप भी जारी कर सकता है, ताकि आवेदक को परीक्षा शहर की ओर अपनी यात्रा की योजना बनाने में कोई परेशानी न हो.  जैसे ही सीयूटी यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की जाएगी, वो उम्मीदवारों के cuet.samarth.ac.in और nta.ac.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराई जाएगी. 

CUET UG 2022 मार्किंग स्कीम

सीयूईटी यूजी परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, एक प्रश्न का उत्तर देने के लिए, उम्मीदवारों को सही उत्तर या सबसे उपयुक्त उत्तर के अनुरूप एक विकल्प चुनना होगा.हालांकि यदि कुंजी सत्यापन की चुनौतियों की प्रक्रिया के बाद कोई विसंगति पाई जाती है, तो इसे निम्नलिखित तरीके से एड्रेस किया जाएगा-

Advertisement

-सही उत्तर या सबसे उपयुक्त उत्तर के लिए पांच अंक (+5) दिया जाएगा.

-चिह्नित किसी भी गलत विकल्प को घटाकर एक अंक (-1) दिया जाएगा.

-अनुत्तरित या समीक्षा के लिए चिह्नित कोई अंक नहीं दिया जाएगा.

-यदि एक से अधिक विकल्प सही पाए जाते हैं तो पांच अंक (+5) केवल उन्हीं को दिए जाएंगे जिन्होंने किसी भी सही विकल्प को चिह्नित किया है.

-यदि सभी विकल्प सही पाए जाते हैं तो उन सभी को पांच अंक (+5) दिए जाएंगे जिन्होंने प्रश्न का प्रयास किया है.

-यदि कोई भी विकल्प सही नहीं पाया जाता है या कोई प्रश्न गलत पाया जाता है या कोई प्रश्न छोड़ दिया जाता है, तो छोड़े गए प्रश्न का प्रयास करने वाले सभी उम्मीदवारों को पांच अंक (+5) अंक दिए जाएंगे.

Featured Video Of The Day
Lucknow Hotel Murder Case: मां और चार बहनों के हत्यारे बाप-बेटे की असली कहानी क्या है?