CUET UG Result 2024 Declared Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज सीयूईटी यूजी परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस साल सीयूईटी यूजी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेुएट की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर चेक कर सकते हैं. एनटीए ने जिन छात्रों का सीयूईटी री टेस्टेट 19 जुलाई को लिया था, उनका भी रिजल्ट घोषित किया है. एजेंसी कल रात ही रिजल्ट की घोषणा की है, लेकिन हैवी ट्रैफिक के चलते रिजल्ट लिंक खुल नहीं पा रहा है. सीयूईटी यूजी में 360 से 400 के बीच अंक पाने वाले सभी स्टूडेंट पास हैं. इस परीक्षा में 480 अंक की गिनती अच्छे स्कोर में होती है. सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. एनटीए ने सीयूईटी रिजल्ट 2024 के साथ ही सीयूईटी यूजी 2024 टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है. एनटीए ने 25 जुलाई को सीयूईटी यूजी का फाइनल आंसर-की जारी किया था. आंसर-की ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में हुई परीक्षा के लिए जारी किए गए थे. आंसर-की के बाद एजेंसी ने सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट की घोषणा की है. CUET Result 2024: डायरेक्ट लिंक
13 लाख से अधिक स्टूडेंट
इस साल सीयूईटी यूजी के लिए 13,47,618 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 7.17 लाख मेल कैंडिडेट्स, 6.30 लाख फीमेल और 7 ट्रांसजेंडर छात्र शामिल थे. इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा में जनरल कैटगरी के 543, 996 स्टूडेंट पास हुए हैं. वहीं एससी कैटेगरी के 144, 851, एसटी के 88, 097, ओबीसी के 482,552, ईडब्ल्यूएस के 88, 324, और पीडब्ल्यूडी के 4461 स्टूडेंट शामिल हैं. एनटीए ने सीयूईटी 2024 में उपस्थित होने वाले कुल 11,13,610 छात्रों की रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया है सबसे लोकप्रिय विषय अंग्रेजी, रसायन विज्ञान, गणित, भौतिकी और सामान्य परीक्षा हैं.
सीयूईटी कट-ऑफ 2024
सीयूईटी परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विश्वविद्यालय अब अपनी संबंधित वेबसाइटों पर सीयूईटी कट-ऑफ 2024 को जारी करेंगे. इसके बाद काउंसलिंग शुरू होगी. सीयूईटी परीक्षा 2024 पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए सीयूईटी यूजी काउंसलिंग 2024 में भाग लेना आवश्यक है. इस काउंसलिंग का आयोजन संबंधित विश्वविद्यालयों द्वारा किया जाएगा. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय या दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे टॉप विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवार इन विश्वविद्यालयों की संबंधित वेबसाइटों पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. डीयू यूजी प्रवेश के लिए सीयूईटी स्कोर कम से कम 480 से 500 के बीच होना चाहिए.
सीयूईटी यूजी की मार्किंग स्कीम
एनटीए ने सीयूईटी यूजी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में मार्किंग स्कीम की बात करें तो एक प्रश्न के सही उत्तर पर उम्मीदवार को पांच अंक जबकि गलत उत्तर देने पर एक अंक काटे हैं. हालांकि अनुत्तरित प्रश्नों के उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काट गए हैं.
सीयूईटी 2024 रिजल्ट में हुई बहुत देरी
बता दें कि इस साल नीट विवाद और यूजीसी नेट 2024 पेपर लीक के चलते सीयूईटी यूजी रिजल्ट में बहुत देरी हुई है. सीयूईटी यूजी रिजल्ट में देरी से इलाहाबाद, डीयू, जामिया, बीएचयू, जेएनयू जैसे दूसरे सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश और फर्स्ट ईयर के कक्षाओं के शुरू होने में लगभग एक महीने की देरी हो गई है. इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से 29 मई तक चली थी, जिसमें 13 लाख से अधिक स्टूडेंट ने भाग लिया था.
ऑफलाइन मोड परीक्षा से 404 प्रश्न हटाए गए
एनटीए ने रविवार को सीयूईटी रिजल्ट की घोषणा की है. साथ ही बताया कि उसने ओएमआर आधारित परीक्षा से विभिन्न विषयों के कुल 404 प्रश्न और सीबीटी परीक्षा से 59 प्रश्न हटा दिए हैं.
सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट की जांच कैस करें | How to check CUET UG Result 2024
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG पर जाएं.
होमपेज पर CUET(UG)-2024 Score Card(Click Here) लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने के साथ ही आपको सीयूईटी लॉगिन पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा
यहां उम्मीदवार अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें.
ऐसा करने के साथ ही सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब रिजल्ट को डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल लें.