CUET UG Admit Card 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, डाउनलोड का तरीका यहां जानें

CUET UG Admit Card 2022: सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड का इंतजार देश के 10 लाख से अधिक छात्र कर रहे हैं. एडमिट कार्ड जारी करने से पहले एनटीए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी भी जल्द ही जारी करेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
CUET UG Admit Card 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का एडमिट कार्ड जल्द
नई दिल्ली:

CUET UG Admit Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही यूजी कार्यक्रमों के लिए सीयूईटी एडमिट कार्ड 2022 जारी करेगी. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी जल्द ही जारी करेगा. इसके लिए एनटीए उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी 2022 सिंटी इंटीमेशन स्लिप भी जारी करेगा. इसके माध्यम से उम्मीदवारों को एपने परीक्षा शहर की जानकारी मिल जाएगी और परीक्षा के लिए यात्रा की तैयारी करने में आसानी होगी.

देश के भीतर 554 परीक्षा केंद्रों पर आयोजन

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2022 का आजोन देश के भीतर 554 परीक्षा केंद्रों पर और देश के बाहर 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. देश भर के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा 15 जुलाई से आयोजित की जाएगी, जो कि 10 अगस्त तक चलेगी. 

सीयूईटी परीक्षा का आयोजन
सीयूईटी यूजी 2022 का आयोजन 15 जुलाई, 16 जुलाई, 19 जुलाई, 20 जुलाई और 4 अगस्त, 5 अगस्त, 6 अगस्त, 7 अगस्त, 8 अगस्त, और 10 अगस्त को किया जाएगा. एनटीए कंप्यूटर के माध्यम से सीयूईटी 2022 प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा.

Advertisement

CUET UG Admit Card 2022: उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एडमिट कार्ड  डाउनलोड कर सकते हैं-

1.सबसे पहले cuet.samarth.ac.in आधिकारिक वेबपेज पर जाएं.

2.फिर CUET एडमिट कार्ड 2022' पेज पर जाएं.

3. स्क्रीन पर, एक लॉगिन विंडो प्रदर्शित होगी.

4. लॉग इन पेज में अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालें और 'लॉगिन' विकल्प चुनें.

5. ऐसा करने का साथ ही CUET प्रवेश पत्र अब आवेदकों की स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

6. अब इसका प्रिंटआउट निकालें और परीक्षा वाले दिन के लिए संभाल कर रख लें. 

Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill: वक्फ के समर्थन से Chirag Paswan को Bihar Elections में होगा नुकसान?