CUET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET UG) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 22 मार्च, 2025 को बंद होने वाली है. जिन स्टूडेंट्स ने अबतक आवेदन नहीं किया है वे जल्द ही अप्लाई कर लें. लास्ट में आवेदन करने पर सर्वर में किसी भी तरह की दिक्कत आ सकती है. स्टूडेंट्स जो ग्रेजुएशन में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें सीयूईटी यूजी की परीक्षा देनी होगी. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 22 मार्च है लेकिन फीस सबमिट करने की लास्ट डेट 23 मार्च 2025 है.
करेक्शन विंडो इस दिन खुलेगा
इसके बाद अगर फॉर्म में किसी भी तरह की कोई गलती हो जाए तो उसे सुधारने के लिए करेक्शन विंडो 24 मार्च को खुलेगा और 26 मार्च तक का समय दिया जाएगा. फीस का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के जरिए भी कर सकते हैं. सीयूईटी UG के लिए विषयों को 63 से घटाकर 37 कर दिया गया है.
सीयूईटी यूजी एग्जाम डेट
CUET (UG) पूरे भारत में सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी, डीम्ड विश्वविद्यालयों और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्रों के लिए आयोजित की जाती है.परीक्षा संभावित रूप से 8 मई, 2025 से 1 जून, 2025 तक निर्धारित है। परीक्षा शहर और एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे. CUET (UG) - 2025 की परीक्षा 13 भारतीय भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जाएगा.
इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयार
वैलिड ईमेल आईडी और फोन नंबर
कक्षा 10वीं की मार्कशीट
JPG/JPEG कॉपी में स्कैन की गई फोटो
JPG/JPEG कॉपी में साइ की स्कैन की गई कॉपी
जन्म तिथि प्रमाण पत्र
PDF में कैटगरी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)