CUET UG 2025 Application Form: सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस दिन होगी परीक्षा

CUET UG 2025 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का लिंक एक्टिव हो चुका है. 12वीं पास या परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

CUET UG 2025 Exam Date: लंबे इंतजार के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव कर दिया है. 12वीं पास या परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन लिंक के साथ-साथ एग्जाम की डेट भी सामने आ चुकी है. जारी शेड्यूल के अनुसार, CUET UG 2025 8 मई से 1 जून तक कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा. स्टूडेंट्स एप्लीकेशन फॉर्म cuet.nta.nic.in पर जाकर भर सकते हैं. 

CUET UG 2025 Application Form- अप्लाई लिंक

13 भाषाओं में होगी परीक्षा

CUET UG रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 मार्च 2025 को समाप्त होगी. परीक्षा 13 भाषाओं में की जाएगी, असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, ओडिया, तमिल, तेलुगु और उर्दू. सीयूईटी UG के लिए विषयों को 63 से घटाकर 37 कर दिया गया है. 

कौन दे सकता है सीयूईटी एग्जाम

वैसे स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं. या 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं. वे अप्लाई कर सकते है. एडमिशन के समय 12वीं का रिजल्ट जमा करना होगा. उम्मीदवारों को कक्षा 12 बोर्ड में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. आप परीक्षा में प्रयास करने के लिए कम से कम तीन विषय चुन सकते हैं. 

इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयार

  • वैलिड ईमेल आईडी और फोन नंबर
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • JPG/JPEG कॉपी में स्कैन की गई फोटो
  • JPG/JPEG कॉपी में साइ की स्कैन की गई कॉपी
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • PDF में कैटगरी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

ये भी पढ़ें-NEET UG Exam 2025: नीट यूजी परीक्षा के लिए बंद होने वाली है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, लास्ट टाइम में हो सकती है दिक्कत

12वीं के बाद यूजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को सीयूईटी यूजी की परीक्षा देनी होती है. देश के सरकारी और स्टेट और सेंट्रल कॉलेजों में एडमिशन के लिए सीयूईटी स्कोर की जरूरत होती है. सीयूईटी परीक्षा जरिए वैसे स्टूडेंट्स भी अपने मन-पसंद कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं जिनक कट ऑफ हाय नहीं है. कई बार हाई कट ऑफ के कारण स्टूडेंट्स कॉलेजों में एडमिशन  नहीं ले पाते थे. 
 

Featured Video Of The Day
UP Politics: 'बहन जी का हर फैसला...', BSP में सभी पदों से हटाए जाने पर Akash Anand | Mayawati | NDTV