CUET UG 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-यूजी (CUET UG 2022) का आयोजन 4 अगस्त 2022 से देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है. पहले दिन देश के कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा रद्द कर दी गई थी, वहीं खबर है कि CUET UG 2022 का आज, 5 अगस्त 2022 की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है. नोएडा के सेक्टर 64 के नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA ) सेंटर की CUET परीक्षा कैंसिल कर दी गई है. अब यह परीक्षा इसी महीने की 12 से 14 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी.
CUET की प्रवेश परीक्षा कई केंद्रों पर आज भी कैंसिल हो गई है. CUET की परीक्षा लगातार दूसरे दिन स्थगित हुई है. अब ये परीक्षा 12 अगस्त से 14 अगस्त 2022 के बीच आयोजित की जाएगी. नोएडा के सेक्टर 64 के परीक्षा केंद्र पर दो से तीन घंटे स्टूडेंट्स को बैठा कर रखा फिर परीक्षा कैंसिल कर दी गई. बताया जा रहा है कि किसी तकनीकी कारणों से CUET की परीक्षा स्थगित कर दी गई है.
वहीं कुछ घंटे पहले ही एनटीए ने कहा कि 95 प्रतिशत परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से चल रही है. दरअल मीडिया में सीयूईटी यूजी 2022 फेज 2 के दूसरे दिन भी रद्द होने की खबरों को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा कि आज, 5 अगस्त 2022 की परीक्षा 95 प्रतिशत से अधिक परीक्षा केंद्रों पर CUET 2022 सुचारू रूप से चल रही है. किसी भी परीक्षा को रद्द करने या स्थगित करने की सूचना राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी या एनटीए द्वारा सुबह 11 बजे तक दी जाएगी.
देश के 40 से भी अधिक सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए यूजीसी इस साल से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन कर रहा है. देश के भीतर 500 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन किया जा रहा है. CUET UG 2022 का पहला फेज जुलाई में संपन्न हो चुका है, वहीं फेज 2 कल से यानी 4 अगस्त 2022 से शुरू है. सीयूईटी यूजी 2022 की परीक्षा पहले फेज में कई केंद्रों पर रद्द कर दी गई थी, तो कहीं अंतिम समय में छात्रों का परीक्षा केंद्र बदल दिया गया था, इसे लेकर छात्रों को काफी परेशानी की सामना करना पड़ा था. वहीं सत्र 2 परीक्षा का पहला दिन भी अच्छा नहीं रहा, कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द करनी पड़ी है, जिसे लेकर छात्रों और अभिभावकों का गुस्सा सोशल साइट पर दिख रहा है.