CUET PG 2023 Results: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी पीजी के नतीजे गुरुवार देर रात घोषित कर दिएं. हालांकि एजेंसी ने सीयूईटी पीजी फाइनल आंसर-की दो दिन पहले जारी कर दिया था, ऐसे में अंदाजा था कि रिजल्ट की घोषणा जल्द की जाएगी. सीयूईटी पीजी परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवार वेबसाइट के जरिए अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. सीयूईटी पीजी परिणाम को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का प्रयोग करना होगा. यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने ट्विट कर सीयूईटी पीजी रिजल्ट के जारी होने की बात बताईं. उन्होंने ट्विट किया, ''सीयूईटी पीजी रिजल्ट वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों के परिणाम उन विश्वविद्यालयों के साथ भी साझा किए गए हैं जहां उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए संबंधित विश्वविद्यालयों और संस्थानों के संपर्क में रहें.''
CUET PG 2023 Results: डायरेक्ट लिंक
सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित तमाम यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस साल यह परीक्षा 5 जून से 17 जून तक चली थी. हालांकि जो छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए थे, उनके लिए परीक्षा 22 जून से 30 जून तक आयोजित की गई थी. वहीं इस परीक्षा का फाइंनल आंसर-की 19 जुलाई को जारी किया गया था. इस साल 8.7 लाख उम्मीदवारों ने इसके लिए पंजीकरण कराया था.
CUET-PG Results : सीयूईटी स्नातकोत्तर के परिणाम घोषित : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी
सीयूईटी पीजी स्कोरकार्ड 2023 कैसे चेक करें | How to download CUET PG Score Card 2023
- एनटीए सीयूईटी पीजी 2023 की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए CUET PG रिजल्ट 2023 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर दूसरे पेज पर सीयूईटी पीजी रिजल्ट का लिंक खुलेगा.
- अब, अपना पंजीकरण नंबर, जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करें.
- दर्ज किए गए लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें.
- सीयूईटी पीजी स्कोर और परिणाम पृष्ठ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें.
NEET Counselling 2023: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, जानें प्रोसेस और फीस