CUET PG Result 2022: सीयूईटी पीजी का रिजल्ट आज इस समय होगा जारी, यहां से करें डाउनलोड

CUET PG Result 2022: पीजी कोर्सों के लिए इस साल सीयूईटी की परीक्षा दे चुके छात्र अपना रिजल्ट सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in से चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
CUET PG Result 2022: सीयूईटी पीजी का रिजल्ट आज
नई दिल्ली:

CUET PG Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट आज घोषित करेगा. एनटीए सीयूईटी पीजी रिजल्ट की घोषणा सोमवार, 26 सितंबर 20222 की शाम 4 बजे करेगा. पीजी कोर्सों के लिए इस साल सीयूईटी की परीक्षा दे चुके छात्र अपना रिजल्ट सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in से चेक कर सकते हैं. बता दें कि सीयूईटी पीजी रिजल्ट फाइंनल आंसर-की के आधार पर घोषित किया जाएगा. सीयूईटी पीजी का आंसर-की 23 सितंबर, 2022 को जारी किया गया था. वहीं सीयूईटी पीजी का प्रोविजनल आंसर-की 16 सितंबर, 2022 को जारी किया गया था और इसपर आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 18 सितंबर, 2022 तक थी.

अभी एक दिन पहले ही यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने ट्वीट कर सीयूईटी पीजी रिजल्ट के जारी होने की तिथि की घोषणा की. उन्होंने ट्वीट किया, "नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 26 सितंबर (सोमवार) को शाम 4 बजे तक सीयूईटी-पीजी रिजल्ट घोषित करेगा, जो भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए आवश्यक है. सभी छात्रों को शुभकामनाएं."

Advertisement

एनटीए सीयूईटी पीजी 2022 (NTA CUET PG 2022) स्कोर के आधार पर, छात्र केवल शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में प्रवेश लेने के पात्र होंगे. उम्मीदवारों के स्कोर और अन्य डेटा को उस विश्वविद्यालय के साथ साझा किया जाएगा जहां उन्होंने आवेदन किया है.

Advertisement

CUET PG रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट

Cuet.nta.nic.in

ntaresults.nic.in

CUET PG 2022 Result: इन स्टेप से करें डाउनलोड

1.आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर CUET PG 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 

3.आवश्यक क्रेडेंशियल यानी आवेदन संख्या और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करें.

4.विवरण जमा करें, और CUET PG रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

5.अब रिजल्ट चेक करें भविष्य के लिए डाउनलोड करें.

6.अंत में सीयूईटी पीजी रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे T20I मुकाबले में 6 विकेट से हराया, 2-1 से श्रृंखला अपने नाम की

Featured Video Of The Day
Budget 2025 में Bihar को मिले विशेष लाभ, JDU नेता Sanjay Jha ने बताई पूरी बात | Niramala Sitharaman
Topics mentioned in this article