CUET PG परीक्षाओं का टाइमटेबल यहां देखें

CUET PG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सीयूईटी पीजी (CUET PG 2022) परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी गई है. परीक्षा 1 सितंबर से शुरू होना वाली है. परीक्षा का पूरा शेड्यूल यहां जानें-

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
CUET PG परीक्षाओं का टाइमटेबल यहां देखें
नई दिल्ली:

CUET PG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी पीजी (CUET PG 2022) परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी गई है. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. सीयूईटी पीजी परीक्षाएं 1 सितंबर से शुरू होने जा रही हैं. यह परीक्षा 1 सितंबर से शुरू होकर 11 सिंतबर 2022 तक चलेगी. इस परीक्षा में 3.57 लाख उम्मीदवारों के भाग लेने की संभावना है. सीयूईटी पीजी देश के भीतर 500 परीक्षा शहरों और विदेशों में 13 शहरों में आयोजित की जाएगी. CUET PG 2022 एग्जाम शीट आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध है, जिससे इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार चेक कर सकते हैं. 

CUET PG 2022: सीयूईटी पीजी फॉर्म में आज रात 11:50 बजे तक सुधार का मौका, एग्जाम सिटी स्लिप जल्द

करेक्शन विंडो आज होगी बंद

सीयूईटी पीजी फॉर्म (CUET PG application forms) में सुधार करने की आज आखिरी तारीख है. एनटीए CUET PG 2022 करेक्शन विंडो को आज, 24 अगस्त 2022 को बंद कर देगा. करेक्शन विंडो आज रात 11:50 बजे बंद कर दी जाएगी, ऐसे में जो छात्र सीयूईटी पीजी आवेदन फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट से अपने आवेदन फॉर्म में सुधार या फिर बदलाव कर सकते हैं.

Advertisement

NIOS 2022: ओपन स्कूल की 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी, NIOS ने ट्वीट कर दी जानकारी

Advertisement

एडमिट कार्ड 28 को

सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो बंद हो जाने के बाद एनटीए सीयूईटी पीजी एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगा. एग्जाम सिटी स्लिप के बाद इस परीक्षा के लिए ए़डमिट कार्ड जारी करेगा. खबरों की मानें तो एडमिट कार्ड के 28 अगस्त 2022 तक जारी होने की संभावना है. 

Advertisement

NEET 2022: NTA कब जारी करेगा आंसर-की, क्या आपको पता है इसका जवाब? 

Advertisement

दो पालियों में दस दिन होगी परीक्षा

सीयूईटी पीजी की परीक्षाएं 1 सितंबर से शुरू होंगी, जो 11 सितंबर तक चलेगी. यह परीक्षा 1 सितंबर, 2 सितंबर, 3 सितंबर, 4 सितंबर, 5 सितंबर, 6 सितंबर, 7 सितंबर, 9 सितंबर, 10 सितंबर और 11 सितंबर को होगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी.  

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: कब बोलेंगे प्रधानमंत्री?

Featured Video Of The Day
Assam: बांग्लादेशी आतंकियों की खैर नहीं! लगातार छापेमारी, हथियार बरामद | Metro Nation @10