CUET PG 2023 परीक्षा की एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप आज होगी जारी, ऐसे कर सकेंगे Download 

CUET PG 2023 Exam: सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप आज जारी किया जाएगा. एनटीए सीयूईटी पीजी एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करने के बाद सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2023 को जारी करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CUET PG 2023 परीक्षा की एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप आज होगी जारी
नई दिल्ली:

CUET PG 2023 City Intimation Slip: सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप आज जारी किया जाएगा. यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, एनटीए सीयूईटी पीजी एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप पर काम कर रहा है और इसे 31 मई को जारी किया जाएगा. सीयूईटी पीजी परीक्षाएं 5 जून से शुरू होंगी. जिन छात्रों ने सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे सीयूईटी पीजी सिटी स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in को डाउनलोड कर सकते हैं. 

Maharashtra SSC Result 2023: आज जारी होगा महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट! जानिए लेटेस्ट अपडेट

सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 5 जून से होना है. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड का होना जरूरी है. एनटीए सीयूईटी पीजी एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करने के बाद सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2023 को जारी करेगा. बता दें कि परीक्षा के दिन से तीन से चार दिन पहले एनटीए परीक्षा के प्रत्येक फेज के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा.

40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता खत्म, कुल 150 कॉलेज रडार पर : सूत्र

रिपोर्ट के मुताबिक इस साल सीयूईटी पीजी परीक्षा में करीब 5 लाख छात्र भाग लेंगे. परीक्षा का आयोजन देश के भीतर और बाहर विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. 

JEE Advanced 2023: 15 हजार से नीचे रैंक होने पर छात्रों को इन IITs में मिल सकता है दाखिला, जानें कट-ऑफ

सीयूईटी पीजी एग्जाम सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें | How to download CUET PG exam city slip 2023

  • सीयूईटी पीजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर 'CUET-PG 2023 city intimation slip' लिंक पर टैप करें
  • यह लिंक आपको सिटी स्लिप डाउनलोड लिंक पर रीडायरेक्ट करेगा
  • अब दिए गए स्थान पर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर सबमिट करें. 
  • ऐसा करने पर सीयूईटी पीजी 2023 एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  • अब इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल कर संभाल कर रखें. 
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Muslim बहुत सीट Matia Mahal में कौन जीत रहा? | Ground Report