CUET PG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2022) परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है. CUET PG 2022 एग्जाम शीट आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध है. पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों (post graduate courses) में प्रवेश के लिए सीयूईटी परीक्षा 1 सितंबर से 11 सितंबर, 2022 तक कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं. जो उम्मीदवार सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षाओं (CUET PG 2022 exam) के लिए उपस्थित होने जा रहे हैं वे एग्जाम शेड्यूल (exam schedule) नीचे दिए लिंक से डाउलोड कर सकते हैं. BITSAT 2022 Result: बिट्स पिलानी ने अगस्त सत्र के लिए BITSAT 2022 रिजल्ट किया जारी, डिटेल देखें
CUET PG 2022: एग्जाम डेटशीट डाउनलोड करें.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने प्रत्येक विषय के लिए प्रश्न पत्र कोड (question paper code) और शिफ्ट टाइमिंग (shift timing) के साथ CUET PG 2022 परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है. उम्मीदवार एक बात जान लें कि एग्जाम शेड्यूल और परीक्षा शिफ्ट का विवरण सीयूईटी पीजी 2022 एडमिट कार्ड (CUET PG 2022 admit card) पर भी उपलब्ध होगा जो जल्द ही जारी किया जाएगा. एनटीए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर एडवास्ड सिटी इंटीमेशन और एडमिट कार्ड की तारीखों की घोषणा करेगा.महाराष्ट्र के श्रेनिक ने JEE की तैयारी के लिए बदला अपना बोर्ड फिर किया जेईई मेन में टॉप
CUET PG परीक्षा के लिए लगभग 3.57 लाख छात्रों ने आवेदन किया है, जो देश के भीतर 500 परीक्षा शहरों और विदेशों में 13 शहरों में आयोजित की जाएगी. सीयूईटी पीजी प्रवेश परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार देश के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे. RRB Group D Exam Admit Card 2022: रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी डिटेल्स rrbcdg.gov.in पर देखें, एडमिट कार्ड तीन दिन बाद
किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार cuet-pg@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं.