एनटीए ने CUET PG 2022 के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई, नई तिथि और समय देखें

CUET PG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2022) परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे CUET PG 2022 परीक्षा के लिए cuet.nta.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकेत हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
एनटीए ने CUET PG 2022 के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई
नई दिल्ली:

CUET PG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2022) परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे CUET PG 2022 के लिए 18 जुलाई 2022 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.  उम्मीदवार सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म 2022 को आधिकारिक वेबसाइट- cuet.nta.nic.in के माध्यम से अंतिम तिथि से पहले तक भरकर जमा सकते हैं. सीयूईटी पीजी 2022 प्रवेश परीक्षा के जरिए स्नातक कर चुके छात्रों को देश के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा. वहीं इस परीक्षा (CUET PG 2022) के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई, 2022 है. बता दें कि एनटीए ने सीयूईटी पीजी 2022 आवेदन तिथि को लगातार तीसरी बार बढ़ाया है. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 18 जून 2022 थी. 

जिन छात्रों ने कॉमन यूनिवर्सिटी पोस्टग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा (CUET PG 2022) के लिए पहले पंजीकरण कराया है, वे 20 जुलाई और 22 जुलाई के बीच अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को अतिरिक्त शुल्क देना होगा और वे आवेदन में सुधार 22 जुलाई रात 11:50 बजे तक कर सकेंगे.  

बता दें कि CUET PG 2022 परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. लैंग्वेज और साहित्य विषय के पेपर को छोड़कर बाकी पेपर इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में आयोजित किए जाएंगे. इस परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा लिया जाएगा. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा तय नहीं है. 

Advertisement

CUET PG 2022: आवेदन कैसे करें

1.आधिकारिक वेबसाइट- cuet.nta.nic.in पर जाएं

2.Registration for CUET(PG)-2022 link पर क्लिक करें 

3.नाम, जन्म तिथि, पते सहित अन्य विवरण भरकर रजिस्टर करें

4.ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद एक "आवेदन संख्या (application number)" उत्पन्न होगी.

5.सिस्टम जेनरेट पंजीकरण या आवेदन संख्या का उपयोग करके, CUET PG 2022 आवेदन पत्र को पूरा भरें 

6.फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें

7.ऑनलाइन मोड में आवेदन शुल्क का भुगतान

8.CUET PG 2022 आवेदन पत्र जमा करें

9.कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें, सेव करें और प्रिंट आउट निकल कर रख लें 

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा