CUET Exam Updates: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट का आयोजन अगले सत्र से साल में दो बार, हर साल बदलेगा पेपर का पैटर्न

CUET Exam Updates: सीयूईटी परीक्षा अगले सत्र से साल में दो बार आयोजित की जाएगी. एनटीए के अधिकारी की मानें तो सीयूईटी प्रश्न पत्र पैटर्न भी सालाना बदल जाएगा, हालांकि सिलेबस कक्षा 12 वीं के समान ही रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सीयूईटी परीक्षा अगले साल से साल में दो बार होगी
नई दिल्ली:

CUET Exam Updates: स्कूल से कॉलेज में जाने वाले छात्रों के लिए एक राहत भरी खबर है. अगले साल से सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (Common University Entrance Test) का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) के अधिकारियों के अनुसार, CUET प्रश्न पत्र पैटर्न भी सालाना बदल जाएगा, हालांकि सिलेबस कक्षा 12 वीं के समान ही रहेगा. मीडिया में आई खबर के मुताबिक एनटीए के अधिकारियों ने कहा है कि सीयूईटी (CUET 2022) के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी जाएगी, जबकि सीयूईटी 2022 पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश की घोषणा अगले सप्ताह तक होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें ः सेंट स्टीफंस कॉलेज एडमिशन के लिए CUET स्कोर को देगा केवल 85 प्रतिशत वेटेज

दिल्ली विश्वविद्यालय ने 'CUET' को बताया अनिवार्य, जारी की 2022-23 की प्रवेश नीति

CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू , जानें कब होगा एग्जाम

रिपोर्ट की मानें तो कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट के लिए अब तक 2 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से अधिकांश आवेदक उत्तर प्रदेश से हैं और उसके बाद दिल्ली और बिहार से हैं.

वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अगले साल से जैसा कि नए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उल्लेख किया गया है, सीयूईटी परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी. जल्द ही इस संबंध में सूचना एनटीए द्वारा साझा किया जाएगा. जेईई मेन प्रवेश परीक्षा की तरह पहली परीक्षा में अपने मूल अंकों से संतुष्ट नहीं होने की स्थिति में छात्रों को अपने स्कोर में सुधार करने का दूसरा मौका मिलेगा.

Advertisement

सीयूईटी यूजी परीक्षा 2022

सीयूईटी यूजी परीक्षा 2022 जुलाई 2022 के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी. परीक्षाएं दो स्लॉट में आयोजित की जाएंगी. स्लॉट 1 में परीक्षा तीन घंटे 15 मिनट और सेकंड स्लॉट में परीक्षा तीन घंटे 45 मिनट के लिए आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड है और छात्रों को निर्धारित समय के भीतर बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देना होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE