CUET 2024 Result: एनटीए सीयूईटी यूजी रिजल्ट जल्द घोषित करेगा, 24 से 48 घंटों के भीतर संभव  

CUET UG Result: जिन उम्मीदवारों ने सीयूईटी यूजी परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG से चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CUET 2024 Result: एनटीए सीयूईटी यूजी रिजल्ट जल्द घोषित करेगा
नई दिल्ली:

CUET UG Result 2024 Expected Date: सीयूईटी यूजी की परीक्षा दे चुके लाखों उम्मीदवारों के रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही सीयूईटी परीक्षा परिणामों की घोषणा करेगा. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक एनटीए 24 से 48 घंटों के भीतर सीयूईटी रिजल्ट घोषित करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों ने इस साल सीयूईटी यूजी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेुएट की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर चेक कर सकते हैं. सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. 

NEET 2024 Revised Result: नीट यूजी परीक्षा का रीवाइज्ड रिजल्ट घोषित, जानें किसने किया टॉप, पहले वाले रिजल्ट से कितना अलग

एनटीए ने 25 जुलाई को सीयूईटी यूजी का फाइनल आंसर-की जारी किया था. आंसर-की ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में हुई परीक्षा के लिए जारी किए गए थे. ऐसे में अमूमन आंसर-की के कुछ घंटों के बाद रिजल्ट की घोषणा कर दी जाती है, ऐसे में संभवत:रिजल्ट आज जारी हो सकते हैं. 

Advertisement

इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को आयोजित की गई थी. परीक्षा हाइब्रिड मोड में देश भर के 379 शहरों और भारत के बाहर के 26 शहरों में हुई थी. इस साल लगभग 13 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था.परीक्षा में कुल 61 विषय शामिल थे, जिनमें 33 भाषाएं, 27 डोमेन विषय और एक सामान्य परीक्षा शामिल थी.

Advertisement

NEET UG 2024 Counselling : नीट काउंसलिंग प्रक्रिया आज से, तीन राउंड में होगी, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

एजेंसी ने 6 जुलाई को सीयूईटी यूजी अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई थी, जिसके बाद कुछ छात्रों ने आपत्ति जताई थी. इन आपत्तियों के बाद एनटीए ने 19 जुलाई को लगभग 1,000 छात्रों के लिए एक पुन: परीक्षा आयोजित की गई और 22 जुलाई को संशोधित अनंतिम उत्तर कुंजी जारी किया था. 

Advertisement

NEET 2024: शिक्षा मंत्रालय ने कहा, नीट यूजी का रीवाइज्ड रिजल्ट अभी नहीं हुआ घोषित, ऑफिशियल अपडेट का करें इंतजार 

Advertisement

सीयूईटी यूजी रिजल्ट कैसे चेक करें (How to Check CUET UG Result 2024?) 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर सीयूईटी यूजी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करें. 

  • सीयूईटी यूजी परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगे. 

  • अब सीयूईटी यूजी रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसे सहेजें. 

Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resign Breaking News: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद से दिया इस्तीफा
Topics mentioned in this article