CUET 2023: क्या साल में दो बार आयोजित करायी जाएगी परीक्षा? जानिए आवेदन और परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी

CUET परीक्षा का आयोजन 13 अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा जिसमें – हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, तेलगू, कन्नड़, तमिल, मराठी, गुजराती, मलयालम, बंगाली, पंजाबी, उड़िया, असमिया आदि भाषाएँ शामिल होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

नैशनल टेस्टिंग एजेन्सी (NTA) के द्वारा CUET परीक्षा आयोजित करायी जाती है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रन्स टेस्ट (CUET) देश भर और दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों के सभी उम्मीदवारों को एक समान मंच और अवसर प्रदान करता है. CUET 2023 परीक्षा के माध्यम से छात्र अनेक UG और PG कोर्सेज़ में प्रवेश पा सकते हैं. केंद्रीय विश्वविद्यालयों जैसे BHU, JNU, दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न UG और PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यह एक अनिवार्य परीक्षा है.

जल्द ही नैशनल टेस्टिंग एजेन्सी के द्वारा CUET 2023 परीक्षा के लिए तिथियां जारी की जायेंगी. सूत्रों के अनुसार, इस वर्ष परीक्षा दो बार आयोजित करायी जा सकती है हालांकि, इस पर अब तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नही आयी है. जो छात्र परीक्षा में उपस्थित होना चाहते हैं वे 12वीं कक्षा NCERT पाठ्यक्रम से तैयारी करना शुरू कर दें और सभी महत्वपूर्ण विषयों को समझ लें.

जानिए कैसे करें CUET 2023 के लिए आवेदन:

•    छात्र सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
•    होमपेज पर ‘ऑनलाइन आवेदन' बटन पर क्लिक करें.
•    अब अपनी बेसिक जानकारी जैसे – नाम, ईमेल आइडी, मोबाइल नम्बर इत्यादि डालें और खुद को रजिस्टर करें.
•    अब अपनी लॉगिन आइडी डालकर आवेदन पत्र भरें.
•    सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद डॉक्युमेंट्स जैसे – फोटोग्राफ और हस्ताक्षर दिए गए फ़ॉर्मेट में अपलोड करें.
•    अब अपना आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें.
•    आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अन्य प्रक्रिया के लिए ज़रूर ले लें.

जानें CUET 2023 के लिए पात्रता, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस:

CUET 2023 परीक्षा के इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले अपनी पात्रता ज़रूर जांच लें. छात्र जो 12वीं पास कर चुके हैं, UG कोर्सेज़ के लिए योग्य होंगे. वहीं, PG कोर्सेज़ के लिए इच्छुक छात्रों को ग्रैजूएट होना अनिवार्य है.

CUET परीक्षा का आयोजन 13 अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा जिसमें – हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, तेलगू, कन्नड़, तमिल, मराठी, गुजराती, मलयालम, बंगाली, पंजाबी, उड़िया, असमिया आदि भाषाएँ शामिल होंगी.

परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं है. हालांकि, कई विश्वविद्यालयों के लिए पात्रता अलग हो सकती हैं.

Advertisement

CUET परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करायी जाएगी। और यह बहुविकल्पिय प्रश्नों पर आधारित होगी. परीक्षा में अनेक विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर, संख्यात्मक क्षमता, तार्किक तर्क इत्यादि शामिल होंगे.
 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी
Topics mentioned in this article