CUET 2023 लेटेस्ट अपडेट, DU, JNU, बीएचयू और जामिया में दाखिले के लिए अब इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म

CUET 2023 Registration: जिन छात्रों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू, बीएचयू, जामिया समेत देश के दूसरे सेंट्रल यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सों में दाखिले के रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब तक नहीं भरा है, उनके लिए खुशखबरी. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
CUET 2023 लेटेस्ट अपडेट, DU, JNU, बीएचयू और जामिया में दाखिले के लिए अब इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म
नई दिल्ली:

CUET 2023 Registration: सीयूईटी यूजी 2023 यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बीत चुकी है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक जो छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, जामिया, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी समेत देश के विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Central Universities) के अंडरग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के आवेदन से चूक गए हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. कारण कि एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2023 रजिस्ट्रेशन (CUET UG 2023 registration) की तारीख बढ़ा दी है. देश के विभिन्न कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए अब फॉर्म 30 मार्च 2023 तक भरे जा सकते हैं. यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार (M Jagadish Kumar) ने खुद ट्विट कर यह जानकारी साझा की है. बता दें कि सीयूईटी 2023 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख रविवार, 12 मार्च 2023 थी.

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने ट्विट किया, सीयूईटी -यूजी 2023 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://nta.ac.in और https://cuet.samarth.ac.in पर जाएं. इस ट्वीट के अनुसार, उम्मीदवार 30 मार्च, 2023 को रात 9.50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं जबकि भुगतान प्रक्रिया रात 11.50 बजे तक पूरी कर सकते हैं. उम्मीदवारों को 1 अप्रैल, 2023 से 3 अप्रैल, 2023 तक सुधार करने की अनुमति होगी.

Advertisement

यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार (M Jagadish Kumar) ने खुद ट्विट कर यह जानकारी साझा की है. बता दें कि सीयूईटी 2023 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख रविवार, 12 मार्च 2023 थी.

Advertisement

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी 2023 रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार सीयूईटी यूजी 2023 के लिए आवेदन फॉर्म 30 मार्च 2023 तक भर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Advertisement

CUET 2023 Registration: ऐसे करें आवेदन

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद लॉगइन ऑप्शन पर क्लिक करें.

3.अब सीयूईटी 2023 रजिस्टर करें, फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

4.इसके बाद फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

5.अब डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.
 

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: संसद में आज भी हंगामे के आसार | Parliament Winter Session | Amit Shah