CUET रिजल्ट जारी, जानें सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कैसे मिलेगा एडमिशन, कटऑफ, काउंसलिंग और अन्य डिटेल

CUET 2022 Result: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सीयूईटी रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. सीयूईटी परिणाम जारी होने के बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे मिलेगा छात्र इसकी जानकारी यहां देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
CUET Result 2022: सीयूईटी परिणाम जारी होने के बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे मिलेगा छात्र इसकी जानकारी यहां देख सकते हैं.

CUET 2022 Result: सेंट्रेल यूनिवर्सिटी में एडमिशन देने के लिए आयोजित की गई कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सीयूईटी परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं. सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2022 देखने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन नंबर और जन्म की तारीख जैसे क्रेडेंशियल्स का उपयोग करना होगा. जैसा कि सीयूईटी रिजल्ट (CUET UG Result 2022) जारी कर दिया गया है और अब बहुत से छात्र ये जानना चाहते होंगे की अब आगे की क्या प्रक्रिया होगी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे मिलेगी. आपके इन सारे सवालों के जवाब इस लेख में दिए गए हैं.  

CUET UG Result 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे हुए जारी, इस डायरेक्ट लिंक पर देखें अपना रिजल्ट

CUET 2022 Result: सीयूईटी रिजल्ट जारी होने के बाद क्या होगा? 

राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा आयोजित होने के बाद एडमिशन के लिए आम तौर पर सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग आयोजित की जाती है, जिसके अनुसार योग्य उम्मीदवारों का रैंक के आधार पर चयन किया जाता है और उन्हें एडमिशन दिया जाता है. लेकिन छात्रों और अभिभावकों को यह बात पता होनी चाहिए कि यूजीसी ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन देने के लिए इस तरह का कोई प्रावधान नहीं रखा है. 

Advertisement

CUET Result 2022: सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कैसे मिलेगा एडमिशन

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी और इलाहबाद यूनिवर्सिटी जैसी बड़ी 90 विश्वविद्यालय इस वर्ष सीयूईटी यूजी स्कोर के माध्यम से एडमिशन देंगी. इसमें सेंट्रल यूनिवर्सिटी से लेकर कई डीम्ड, प्राइवेट और स्टेट यूनिवर्सिटी भी शामिल है. छात्र जिस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते है उन्हें अपने CUET Score के आधार पर यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अप्लाई करना होगा. सभी यूनिवर्सिटी द्वारा कोर्स और कॉलेज के अनुसार अलग-अलग कटऑफ जारी किए जाएंगे. कटऑफ क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार उस यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के योग्य होंगे. 

Advertisement

CUET 2022 Result: सीयूईटी स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाली सभी 90 यूनिवर्सिटी की लिस्ट देखें

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article