CUET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) देश के विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUCET 2022 PG Exam 2022) का आयोजन करेगा. सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा (CUCET 2022 PG Exam 2022) का आयोजन अगस्त में तय है. इसके लिए एडमिट कार्ड जुलाई के तीसरे हफ्ते में जारी होने वाले हैं. जुलाई का तीसरा हफ्ता चल रहा है ऐसे में उम्मीद है कि एनटीए आज कल में CUCET 2022 PG Exam 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दे. जैसे ही एडमिट कार्ड का लिंक वेबसाइट पर सक्रिय होगा, इस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.CUET UG 2022 Exam Update: दूसरे दिन का स्लॉट 1 एग्जाम शुरू, पेपर एनालिसिस और गाईडलाइन देखें
इन दिनों अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हो रहा है. सीयूईटी-यूजी परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा 15 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है.वहीं देश के 54 सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पीजी का आयोजन किया जाना है. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. सुबह पाली की परीक्षा 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. CUET UG 2022: NTA ने 19 जुलाई की परीक्षा को लेकर जारी किया Urgent Announcement, यहां देखें
CUET 2022: सीयूईटी एडमिट कार्ड 2022 को ऐसे डाउनलोड करें
1.CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं. फिर साइन अप करें.
2. फिर लॉगिन विंडो में अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
3. इसके बाद 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें.
4.अब, CUET PG एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5.CUET 2022 की पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट निकाल लें.
CUET 2022: परीक्षा का पैर्टन
CUET PG 2022 परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. लैंग्वेज और साहित्य विषय के पेपर को छोड़कर बाकी पेपर इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में आयोजित किए जाएंगे. इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. प्रश्नों की संख्या 100 होगी. CUET 2022 परीक्षा में परीक्षार्थियों को 120 मिनट में सवालों का जवाब देना होगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक मिलेगी वहीं गलत उत्तर देने पर एक अंक की कटौती की जाएगी. खाली छोड़ दिए गए सवालों के लिए उम्मीदवार को नहीं नंबर नहीं मिलेगा.एनटीए ने CUET PG 2022 के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई, नई तिथि और समय देखें