CUET 2022: CUET UG का एडमिट कार्ड हुआ जारी, एक क्लिक में डाउनलोड का तरीका यहां जानें

CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट फेज 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. CUET 2022 परीक्षा देने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से एडमिट कार्ड बस एक क्लिक में कुछ ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CUET UG का एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

CUET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने फेज 1 परीक्षा के लिए सीयूईटी एडमिट कार्ड 2022 (CUET Admit Card 2022) को आज, 13 जुलाई को जारी कर दिया है. CUET 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं.  CUET 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर छात्रों के लिए उपलब्ध कराया गया है, जहां से छात्र डाउनलोड कर सकते हैं.  CUET 2022 की परीक्षा देने वाले छात्र यहां नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

CUET 2022: सीयूईटी एडमिट कार्ड 2022 के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

एनटीए ने अभी दो दिन पहले पंजीकृत छात्रों के लिए सीयूईटी (CUET 2022) एग्जाम सिंटी इंटिमेशन स्लिप भी जारी किया था, जिसके जरिए छात्र उस शहर की यात्रा का प्लान आसानी से बना सकते हैं जहां उन्हें सीयूईटी 2022 की परीक्षा देनी है. सीयूईटी 2022 की फेज 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 31 जुलाई से डाउनलोड किए जा सकेंगे. 

सीयूईटी (CUET 2022) परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई से 20 अगस्त तक किया जाना है. वहीं सीयूईटी की फेज 2 के लिए परीक्षा 4 अगस्त 2022 से शुरू होगी. 

CUET 2022: सीयूईटी एडमिट कार्ड 2022 को ऐसे डाउनलोड करें

1.CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं. फिर साइन अप करें.

2. फिर लॉगिन विंडो में अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें. 

3. इसके बाद 'लॉगिन' बटन पर क्लिक करें.

4.अब, CUET UG एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

5.CUET 2022 की यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट निकाल लें. 

देश के 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और 46 विश्वविद्यालयों के अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए CUET 2022 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा के लिए कुल 14 लाख से अधिक बच्चों ने आवेदन किया है. 


 

Featured Video Of The Day
Kotputli Borewell Accident: NDRF और SDRF की टीमें चला रहीं बचाव अभियान
Topics mentioned in this article