CUET 2022 आंसर-की कल, वहीं रिजल्ट इस डेट को होगा जारी, लेटेस्ट अपडेट देखें

CUET 2022: अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए सीयूईटी परीक्षा 30 अगस्त को समाप्त हो चुकी है और अब लाखों छात्रों को सीयूईटी यूजी आंसर-की का इंतजार है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
CUET 2022 आंसर-की कल होजा जारी
नई दिल्ली:

CUET 2022: देश के सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित अन्य यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट समाप्त हो चुकी है. सीयूईटी यूजी परीक्षा (CUET UG exam) 30 अगस्त को खत्म हुई है. सीयूईटी यूजी के छठे चरण (6th phase CUET UG examination) की इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया है. परीक्षा समाप्त होते ही इन लाखों उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी आंसर-की (CUET UG Answer Key) और सीयूईटी यूजी रिजल्ट (CUET UG Result) का इंतजार है. सूत्रों की मानें तो सीयूईटी यूजी आंसर-की कल यानी 6 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा. आंसर-की के जारी होते ही सीयूईटी यूजी (CUET UG) परीक्षा दे चुके छात्र आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से सीयूईटी यूजी आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की के जारी होने के बाद सीयूईटी यूजी रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. सीयूईटी यूजी रिजल्ट (CUET UG Result) 13 या 14 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा. 

AIIMS INI CET 2023: जनवरी सत्र के लिए आवेदन फॉर्म आज से भरे जाएंगे, परीक्षा 13 नवंबर से 

वहीं खबरों की मानें तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) सीयूईटी यूजी आंसर-की को इस हफ्ते के अंत तक जारी कर सकता है. कारण कि एनटीए को किसी भी परीक्षा के आंसर-की को जारी करने में 7 से 10 दिन का समय लगता है. वहीं रिजल्ट 10 से 15 दिनों के भीतर जारी कर दी जाती है. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि एनटीए सीयूईटी यूजी रिजल्ट को 13 या 14 सितंबर तक जारी कर देगा. हालांकि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (cuet ug 2022) का आंसर-की कब जारी होगा, इस संबंध में एनटीए ने कोई आधिकारिक सूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अब तक जारी नहीं किया है. 

Advertisement

NIOS 10th, 12th Exams 2022: कक्षा 10वीं, 12वीं की थ्योरी परीक्षा की तारीखें जारी, पूरा शेड्यूल यहां देखें

Advertisement

CUET 2022: आसंर-की इन स्टेप से करें डाउनलोड

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं

2.फिर होमेपज पर “सीयूईटी यूजी आंसर-की 2022 डाउनलोड करें” लिंक पर क्लिक करें. 

3.अब आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

4.ऐसा करने के साथ ही CUET UG आंसर-की स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

5.अब CUET आंसर-की डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें.

CBSE कंपार्टमेंट रिजल्ट पर नई अपडेट देखें, इस तारीख को जारी होगा रिजल्ट 

Advertisement

एशिया कप : पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया, जानिए कैसे फिसला भारत के हाथ से मैच

Featured Video Of The Day
Oarfish: Mexico में आने वाली है तबाही! समुद्र से निकली मछली लाई क्या संदेश? | NDTV India
Topics mentioned in this article