CTET Admit Card 2024 आज किसी भी वक्त, सीबीएसई की तैयारी पूरी, 136 शहरों में होगी परीक्षा

CTET Admit Card 2024: सीटीईटी सीबीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा है, जिसका आयोजन रविवार, 14 दिसंबर को किया जाएगा. उम्मीदवार सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CTET Admit Card 2024: सीबीएसई बोर्ड की सीटीईटी परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी
नई दिल्ली:

CTET Admit Card 2024 Release: सीटीईटी परीक्षा का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सीटीईटी रविवार, 14 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. खबरों की मानें तो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली है और वह आज, 12 दिसंबर 2024 को किसी भी वक्त सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 जारी कर सकता है. ऐसे में उम्मीदवार तैयार रहें. सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड होंगे. सीटीईटी हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन का प्रयोग करना होगा. 

उम्मीदवारों को वेरिफिकेशन के लिए परीक्षा केंद्र पर सीटीईटी दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र लेकर जाना होगा. बिना एडमिट कार्ड का किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी. 

BSEB Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की डेटशीट 2025 जारी, बीएसईबी मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से

सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें (How to download CTET Admit Card 2024)

  • सबसे पहले उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट- ctet.nic.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर सीटीईटी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड दर्ज करें. 

  • ऐसा करते ही सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब सीटीईटी हॉल टिकट 2024 डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें. 

MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में शुरू, एमपीबीएसई डेटशीट यहां देखें

136 शहरों में परीक्षा 

सीटीईटी दिसंबर परीक्षा का आयोजन 14 दिसंबर को किया जा रहा है. यह परीक्षा देशभर के 136 शहरों में आयोजित की जाएगी. सीटीईटी परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. 

सीटीईटी में कितने पेपर

सीटीईटी परीक्षा में दो पेपर होते हैं: पेपर I, कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए, और पेपर II, कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए होता है. पेपर I की परीक्षा मॉर्निंग शिफ्ट में वहीं पेपर II की परीक्षा ईवनिंग शिफ्ट में होगी. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली में आज दिग्गजों का दिन | City Center
Topics mentioned in this article